Breaking Newsछत्तीसगढ़भिलाई - दुर्ग

म्यूजिकल जर्नी आफ एसपीबी सांग्स सीजन 4 का समापन

भिलाई। बोगस इंटरटेनमेंट्स और नीलम एजुकेशनल प्रायवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में कलामंदिर सिविक सेंटर में 1 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम सच मेरा यार है, म्यूजिकल जर्नी ऑफ एसपीबी सांग्स सीजन 4का रंगारंग आयोजन में संगीत प्रेमियों ने बहुत ज्यादा लुफ्त उठाया।

कलामंदिर का भवन दर्शकों व कलाकारों से भरा हुआ था। इस लाइव म्यूजिक कंसर्ट पद्मविभूषित एस.पी. बालसुब्रमण्यम जी का म्यूजिकल ट्रिब्यूट कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल, अरविंदर सिंग खुराना, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी राजेश चौहान,शिक्षाविद डॉ. संतोष राय, बीएसपी आफिसर एसोशिएशन अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, बीएसपी आफिसर एसोशिएशन के महासचिव अरविंदर सिंग, सेक्टर-7 पार्षद लक्ष्मीपति राजू, सेक्टर-2के पूर्व पार्षद जे. श्रीनिवास राव, आयोजक बी. सुग्रीव, नीलमचन्ना केशवलू व उनकी पूरी टीम के अलावा गणमान्य लोग इस संगीतभरी महफिल में शामिल हुए।

इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने एक गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांसद ने अपने हाथों से अलग-अलग क्षेत्रों के कई विभूतियों का सम्मान किया।

जिनमें शासकीय खेदामारा स्कूल की दिव्यांग शिक्षिका के. शारदा जिसे हाल ही में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। उसे सांसद ने भी सम्मानित किया।

कामर्स गुरु के नाम से जाने पहचाने वाले डॉ. संतोष राय एवं कई हस्तियों को सम्मानित किया गया। सांसद विजय बघेल ने कहा कि लौह नगरी के साथ-साथ खेल नगरी, शिक्षा नगरी, संगीत व कलाकारों की नगरी भिलाई है। आयोजक बी. सुग्रीव, नीलम चन्ना केशवलू व उनकी टीम को बधाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button