भिलाई - दुर्ग

रिफ्रेक्टरी इंजीनियरिंग विभाग में सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के रिफ्रेक्टरी इंजीनियरिंग विभाग (आरईडी) में सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 17 फरवरी से 22 फरवरी, 2025 तक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन 17 फरवरी 2025 को सुरक्षा जागरूकता पर आधारित एक आकर्षक सुरक्षा कठपुतली शो के साथ किया गया। आरईडी विभाग में सुरक्षा संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन इस सप्ताह के तहत किया जाएगा।
सुरक्षा सप्ताह के उद्घाटन समारोह में उपस्थित कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री राकेश कुमार ने कार्यस्थल में सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि सुरक्षा के बिना, उत्पादन में कोई भी उपलब्धि निरर्थक हो जाती है। यह महत्वपूर्ण है कि प्रचालन में हर संभावित खतरे की पहचान करें, और उनके निवारण करने का प्रयास करें। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि प्रबंधक और लीडर्स उन क्षेत्रों की गहरी समझ रखें जिनकी वे देखरेख करते हैं ताकि सुरक्षा मानकों को बनाए रखकर संभावित जोखिमों की सूचना दी जा सके।
भिलाई इस्पात संयंत्र, सुरक्षा, हाउसकीपिंग, तकनीकी अनुशासन और खुशी के चार स्तंभों के माध्यम से “इथिकल स्टील” बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को कायम रखता है। सुरक्षा सप्ताह पहल यह सुनिश्चित करने का प्रयास करती है कि ये सिद्धांत प्रचालन के प्रत्येक स्तर पर अंतर्निहित हों, जिसके तहत संयंत्र के भीतर उत्पादन कार्य में संलग्न नियमित व ठेका श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
मुख्य महाप्रबंधक (रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग) श्री प्रोसेनजीत दास और महाप्रबंधक (आरईडी) श्री राजेश गर्ग ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आरईडी विभाग द्वारा सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला का उद्देश्य संयंत्र के ठेका श्रमिकों को महत्वपूर्ण प्रशिक्षण और कर्मचारी जुड़ाव के अवसर प्रदान करना है।
कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी सेवाएं श्री तुषार कांत, चीफ फायर ऑफिसर (फायर ब्रिगेड) श्री बी के महापात्रा, मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) श्री अनुप कुमार दत्ता, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3) श्री प्रमोद कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (पावर फैसिलिटी) श्री राजीव पांडेय, मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री सुशील कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सीएनआईटी) श्री समीर गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (सीबीडी) श्री इंद्रजीत सेनगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी) श्री पीवीवीएस मूर्ति, महाप्रबंधक प्रभारी (पर्यावरण) सुश्री उमा कटोच, महाप्रबंधक (सुरक्षा) श्री जे तुलसीदासन, सहायक महाप्रबंधक (एफ एंड ए) श्री प्रतीक देशलहरा, उप प्रबंधक (एचआर/स्टील) सुश्री शालिनी चौरसिया सहित संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button