BHILAI

चैन स्नैचिंग करने वाले लुटेरे महिला सहयोगी के साथ गिरफ्तार

भिलाई । शहर के थाना खुर्सीपार, वैशाली नगर एवं सुपेला क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटना के आरोपी को महिला सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया गया । आरोपी के कब्जे से लगभग 3.5 तोला सोने के आभूषण कीमती 2 लाख 80 हजार के बरामद। अन्य फरार आरोपियों की पता-तलाश की जा रही है। एसीसीयू टीम एवं थाना पद्यनाभपुर की संयुक्त कार्यवाही की है।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक तापेश नेताम, एवं राजेश मिश्रा थाना प्रभारी सुपेला अबर सिंह थाना प्रभारी खुर्सीपार, अमीत अडानी थाना प्रभारी वैशाली नगर के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

थाना खुर्सीपार में 19 नवंबर सुपेला में 8 दिसंबर एवं थाना वैशाली नगर में 8 दिसंबर.2024 को हुए चैन स्नैचिंग की घटना पर पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपियों के संबंध में घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों का अवलोकन किया जा रहा था साथ ही साथ क्षेत्र में मुखबीर लगाए गए थे इसी दौरान सूचना मिली कि डिम्पल नामक महिला चोरी के चैन को बेचने के फिराक में है । सूचना पर पुलिस द्वारा डिम्पल को बुलाकर पूछताछ करने पर डिम्पल ने निर्मल सिंह उर्फ करिया उर्फ रॉकी निवासी हाउसिंग बोर्ड हाल निवासी जबलपुर मध्यप्रदेश द्वारा सोने के चैन को चोरी कर अपने पास रखा होना बतायी। इसके बाद पुलिस ने निर्मल सिंह उर्फ रॉकी पिता मंजीत सिंह की पतासाजी की जो जबलपुर में होना पता चलने पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल जबलपुर रवाना होकर घेराबंदी कर निर्मल सिंह को पकडकर भिलाई लाकर पूछताछ करने पर संदेही निर्मल ने बताया कि दीप सिंह उर्फ दीपक के साथ मोटर सायकल साईन बिना नंबर में बैठ कर 19 नवंबर को थाना खुर्सीपार क्षेत्र में एक झाडू लगाती महिला के मंगल सूत्र को छीन कर भागे थे जिसे डिम्पल के पास रखवाया था उसके बाद 8 दिसंबर को अपने साथी दीप सिंह उर्फ दीपक के साथ वैशाली नगर दीगंबर जैन मंदिर के पास पैदल चल रही महिला के गले से सोने का चैन छीन कर हम दोनो मोटर सायकल से स्मृति नगर कोहका में एक फूल तोड रही महिला के गले से मंगलसूत्र छीन कर भागे थे छीने गए जेवरात को डिम्पल तथा अहिवारा में मनीषा के घर मोटर सायकल एवं जेवरात तथा मंगलसूत्र और मोती दाना को मेरे घर हाउसिंगबोर्ड में रखा हूं बताया। आरोपी निर्मल सिंह की निशानदेही पर पुलिस टीम ने चोरी की मशरूका एवं चोरी में प्रयुक्त वाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं दीप सिंह उर्फ दीपक की पतासाजी पुलिस द्वारा की जा रही है अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानों से की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी (01) निर्मल सिंह उर्फ करिया उर्फ रॉकी पिता स्व. मंजीत सिंह, सा. 32 एकड हाउसिंह बोर्ड जामुल हाल लक्ष्मी कॉलोनी हाथी ताल जबलपुर।

(02) श्रीमती डिम्पल कौर पिता स्व. अर्जुन सिंह सा. 32 एकड हाउसिंह बोर्ड जामुल । (03) मनीषा निषाद पति राजू निषाद, सा. सब्जी मार्केट अहिवारा।फरार आरोपी (01) दीप सिंह उर्फ दीपक।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button