BHILAI

वर्ष की सबसे बड़ी चोरी करने वाले दो युवक और गहने सहेजने वाली महिला समेत 3 गिरफ्तार

MLA रिकेश सेन का धन्यवाद करने पहुंचा पीड़ित परिवार, 374 ग्राम सोना 2 किलो चांदी के जेवरात बराम
वर्ष के अंत में विधायक और पुलिस को बड़ी चुनौती देने वाले चोर पहुंचे सलाखों के पीछे

वैशाली नगर विधानसभा की सबसे बड़ी चोरी में लाखों के जेवरात लेकर आरोपी रफूचक्कर तो हुए ही साथ ही दुर्ग पुलिस को नववर्ष के साथ एक बड़ी चुनौती भी दे गए थे। चोरी की खबर लगते ही जहां पुलिस महकमा अलर्ट हो मामले की जांच में जुटा वहीं वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन भी पीड़ित परिवार से मिले और पुलिस अधीक्षक से चर्चा की।
श्री सेन पल पल की अपडेट लेते देखे गए। कल जब दुर्ग पुलिस टीम आरोपियों तक पहुंची और उन्हें पूछताछ के लिए थाना लाया तभी आरोपियों के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही आज पीड़ित सिंह परिवार विधायक रिकेश सेन के पास आया और दुर्ग पुलिस की तत्परता की तारीफ करते हुए विधायक के प्रयासों के लिए भी उनका आभार व्यक्त किया।
एसपी दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला ने आज शाम पत्रकार वार्ता में बताया कि 23 से 28 दिसंबर के मध्य अरविंद सिंह परिवार सहित बाहर गये हुए थे। इस दौरान उसके घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना की सूचना प्राप्त हुई। चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए एएसपी सुखनंदन राठौर, प्रकाश नायक, सत्यप्रकाश तिवारी सीएसपी के मार्गदर्शन में डीएसपी क्राइम श्री देस, एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक तापेश नेताम एवं श्री गुरविंदर सिंह चौकी प्रभारी स्मृति नगर के नेतृत्व में एसीसीयू एवं चौकी स्मृति नगर की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
घटना स्थल से फिंगरप्रिंट लिया गया, डॉग स्कॉट टीम से परीक्षण कराया, आस पास लगे सीसीटीव्ही के विगत पांच दिनों के फुटेज का सूक्ष्मता से परीक्षण किया गया। सीसीटीवी फुटेज में 26 एवं 27 दिसम्बर के मध्य रात्रि दो अज्ञात संदेहियों को घर के अंदर प्रवेश करते एवं बाहर निकलते देखा गया। टीम द्वारा त्रिनयन एप के माध्यम से आसपास के क्षेत्र में लगे 100 से अधिक सीसीटीव्ही फूटेज का बारिकी से अवलोकन कर चोरों के आने एवं जाने का मार्ग सुनिश्चित किया गया। आसपास क्षेत्र के पूर्व नकबजनों को हुलिये के आधार पर पता साजी की गई। इसी दौरान सीसीटीव्ही फूटेज पर पूर्व नकबजन राहुल बंसोड़ के जैसा हुलिया दिखाई दिया। टीम द्वारा सदेही राहुल बंसोड का पता तलाश किया गया एवं उसके दिनचर्या पर नजर रखी गयी। जिसके द्वारा अत्यधिक पैसे खर्च करना पाया गया
पुलिस टीम द्वारा आरोपी पर बड़ी सावधानीपूर्वक निगाह रखकर घेराबंदी कर पकड़ा गया क्योंकि यह आरोपी पूर्व में चोरी की वारदात को अंजाम देने पश्चात पुलिस से पकडे जाने के डर से मोबाईल टावर पर चढ़कर कूद जाने की धमकी दिया था। पूछताछ करने पर पहले तो गोल मोल बातें कर इंकार करता रहा किंतु सीसीटीव्ही फुटेज दिखाकर कडाई से पूछताछ करने पर अपने साथी प्रदीप कुमार जो कि पूर्व में भी इसके साथ चोरी किया था, अपराध करना स्वीकर किया।
दोनों आरोपियों द्वारा 26-27 दिसंबर की मध्य रात्रि विवेकानंद नगर सुपेला भिलाई में उपरोक्त घर में घुस कर बोरी करना स्वीकर किया गया। आरोपियों द्वारा घर के बाहर लगे ताले को तोड़कर अन्दर प्रवेश कर आलमारी को तोड़कर आलमारी में रखे सोना एवं चांदी के जेवरात, डीएसएलआर कैमरा, सीसीटीव्ही कैमरे का डीवीआर को चोरी करना बताया। आरोपी राहुल द्वारा चोरी के माल मशरूका को अपनी मां श्रीमती किरण बंसोड़ के पास छिपाने के लिए दिया था जिसे उसके घर जाकर उसकी मां से बरामद किया गया। आरोपियों के पास से सोने के आभूषण वजनी लगभग 374 ग्राम कीमती 31 लाख 26 हजार रू एवं चांदी के आभूषण बजनी 2 किलो ग्राम कीमती 1 लाख 80 हजार, डीएसएलआर कैमरा 01 कीमती 50 हजार रू., एक छोटा कैमरा कीमती 20000रू, दो स्मार्ट याच फीमती 10,000रू. एवं एक मोबाईल टैबलेट कीमती 15 हजार रू. घटना में प्रयुक्त लाल रंग की स्कूटी 1 आरोपियों के कब्जे से जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही चौकी स्मृति नगर बाना सुपेला जिला दुर्ग से की जा रही है।
पुलिस ने आरोपी राहुल बंसोड़ उर्फ दद्भू, पिता रविन्द्र बंसोड़ (23 वर्ष) निवासी बाबादीप सिंह नगर चंदन पारा वैशाली नगर, प्रदीप कुमार चौधरी उर्फ अमन पिता विद्या सागर चौधरी उम्र (19 वर्ष) निवासी कैम्प-1 वृन्दा नगर एवं श्रीमती किरण बंछोर पति रविन्द्र बंसोड़ (45 वर्ष) बाबादीप सिंह नगर चंदन पारा वैशाली नगर को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button