BHILAI

संयंत्र के निदेशक प्रभारी ने नववर्ष के साथ किया ‘सुरक्षा सजगता माह-2025’ का शुभारंभ

सेफ्टी ऑडिट शेडयूल का किया विमोचन

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी, श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने नववर्ष के पहले दिन, इस्पात भवन परिसर में सुरक्षा ध्वज फहराकर, संयंत्र बिरादरी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और सुरक्षा जागरूकता माह का शुभारंभ किया। सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए उन्होंने सभी कर्मचारियों से सुरक्षित कार्य करने का आग्रह किया। प्रतिवर्ष जनवरी महीने को सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है।

ध्वजारोहण के पश्चात् कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा अभियाँत्रिकी विभाग) श्री एस के अग्रवाल ने सुरक्षा शपथ दिलवाई। इसके उपरांत, श्री अनिर्बान दासगुप्ता एवं उपस्थित कार्यपालक निदेशकों ने, सुरक्षा अभियाँत्रिकी विभाग द्वारा तैयार किये गए सेफ्टी ऑडिट शेडयूल कैलेंडर का विमोचन किया। तत्पश्चात श्री अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा “सुरक्षा सजगता माह जनवरी-2025” के शुभारंभ के प्रतिक के रूप में आसमान में गुब्बारे उड़ाये गए।

इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) श्री बी के गिरी, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ एम रविन्द्रनाथ, कार्यपालक निदेशक (प्रचालन) श्री राकेश कुमार एवं कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) श्री अरुण कुमार उपस्थित थे। साथ ही मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियाँत्रिकी विभाग) श्री देबदत्त सतपथी, ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेफी चेयरमैन श्री एन के बंछोर, महासचिव (ओए) श्री परविंदर सिंह सहित संयंत्र के विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी, मुख्य महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण, विभिन्न श्रमिक संगठनो के पदाधिकरीगण और प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा, कि संयंत्र मे विभिन्न विभागों एवं परियोजनाओं के क्षेत्र मे कार्यरत सभी नियमित एवं ठेका श्रमिकों की सुरक्षा हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से सुरक्षित कार्य प्रणाली के प्रोटोकॉल को अपनाते हुए हर क्षेत्र में सुरक्षित कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा, हम किसी भी कर्मी के जीवन की कीमत पर एक टन भी इस्पात का उत्पादन नहीं चाहते हैं। हमारी सजगता ही संयंत्र की सुरक्षा का मंत्र है। सभी ठेका श्रमिकों को सुरक्षा सजगता कार्यक्रम एवं क्यू कार्ड की जानकारी निरंतर दी जानी चाहिए और ठेकेदार द्वारा सुरक्षा प्रबंधन का पालन अनिवार्य रुप से किया जाना चाहिए। दुर्घटनाओं को पूर्णत: रोकने के लिए असुरक्षित क्रियाकलापों, असुरक्षित परिस्थितियों एवं नियर मिस की रिपोर्टिंग जारी रखनी होगी और उनसे प्राप्त सुझावों पर तत्काल अमल करना होगा। मेरी आप सभी से यही अपेक्षा है कि आप सुरक्षा के क्षेत्र में उद्देश्यपूर्ण प्रयास जारी रखते हुए सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली को और अधिक मजबूती प्रदान करें। दुर्घटना मुक्त उत्पादन के लिए हमें “सुरक्षा संस्कृति: सुरक्षा आज, कल और अनवरत” के सिद्धांत को अपनाना होगा। “दुर्घटना रहित सुरक्षित कार्य संस्कृति” हम सभी का लक्ष्य है। सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि, भिलाई बिरादरी सुरक्षा व स्वास्थ्य मानकों तथा दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये दुर्घटना रहित उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने में शत-प्रतिशत सफल होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button