BHILAI

भिलाई विद्यालय, सेक्टर-2 में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 2024 सम्पन्न

बीएसपी के भिलाई विद्यालय, सेक्टर-2 में 16 दिसंबर 2024 को वार्षिक उत्सव एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संदीप माथुर रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे उपस्थित रहीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा ग्रीटिंग कार्ड, रंगोली, पुष्प गुच्छ एवं बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट का निरीक्षण कर कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया गया। इस समारोह में विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, प्रमुख, शिक्षकगण, छात्र-छात्रायें, पालक-शिक्षक समिति के पदाधिकारीगण, कर्मचारीगण और पत्रकार गण मौजूद रहे।
सर्वप्रथम अंजली साहू, दीपिका साहू, अंकुश द्वारा अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया गया। यास्मीन और निशि शिवप्पा के मार्गदर्शन में शाला की छात्राओं द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का संक्षिप्त परिचय देते हुए भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 के प्राचार्य श्री विजय सिंह पवार ने शालेय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए वर्षभर की क्रियाकलापों, उपलब्धियों और आगामी कार्य योजनाओं की जानकारी दी।
भिलाई विद्यालय के शैक्षणिक एवं सहायक क्रियाकलापों में उल्लेखनीय उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि श्री पवन कुमार ने अपने आशीर्वचन में कहा, कि भिलाई विद्यालय की गिनती सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में होनी चाहिए। उन्होंने राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय और बोर्ड टॉपर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की।
विशिष्ट अतिथि श्री संदीप माथुर ने प्राचार्य द्वारा प्रस्तुत वार्षिक प्रतिवेदन की सराहना करते हुए कहा कि यह जानकर उन्हें अत्यंत खुशी हुई कि विद्यालय का प्रत्येक सदस्य छात्रों के सर्वांगीण विकास में पूरी तरह से समर्पित है। इस अवसर पर, उन्होंने छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी खूब सराहना की और सभी को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।
पुरस्कार वितरण के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम “उड़ान-2024” का प्रदर्शन किया गया। इसके अंतर्गत सविता धपवाल, सजिता राजेश, विशाखा, प्रेमलता, पूर्णिमा अर्पिता दास, भावना, पदमावती यादव, नेहा सिंह के निर्देशन में छात्र छात्राओं द्वार भांगड़ा, मणिपुरी, मनमोहक कठपुतली नृत्य, गरबा व तमिल नृत्य प्रस्तुत किया गया। सभी कार्यक्रमों का संचालन तीन सोपानों में सम्पन्न हुआ। विद्यालय परिवार की तरफ से अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
स्वागत एवं समापन समारोह का संचालन श्रीमती संगीता मिश्रा द्वारा, पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन श्रीमती वंदना सोनवाने द्वारा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन कुमारी दीपिका साहू (स्टार ऑफ द स्कूल) एवं सनत साव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती सरिता कुमारी शाक्या ने दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री देवेन्द्र कुमार साहू, श्री पवन कुमार अग्रवाल, श्री श्रवण कुमार साहू, श्री राजेश कुमार साहू, श्री गोवर्धन साहू, श्री सुरेन्द्र कुमार खोब्रागडे, श्री मदनमोहन राव एवं समस्त शाला परिवार ने दायित्वों और कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए अपना योगदान दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button