BHILAI

दक्ष वैद्य ने मंत्री कश्यप से सहकारिता के क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी बढ़ाई जाने की रखी मांग

वनवासियों, किसानों, युवाओं, मछुआरों के हितों से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा 

भाजपा युवा नेता एवं छात्र ब्रिगेड हिन्द सेना समाजसेवी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्ष वैद्य ने छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन, सहकारिता मंत्री केदार कश्यप से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं छात्रों, युवाओं के अधिकारों एवं हित सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
कानून की पढ़ाई कर रहे युवा नेता दक्ष वैद्य ने रायपुर स्थित मंत्री निवास में वन, जलवायु परिवर्तन, सहकारिता एवं जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप से भेंट कर उनका अभिनंदन किया।तत्पश्चात सियासी और विभागीय उपलब्धियों पर लंबी चर्चा का सिलसिला शुरू हुआ। दक्ष ने मंत्री केदार कश्यप के समक्ष खुशी जताते हुए कहा कि आपके वन मंत्री बनने के बाद छत्तीसगढ़ के जंगल गुलजार और आबाद हो रहे हैं। अचानकमार अभ्यारण्य और आसपास के जंगलों में तथा सुकमा के कोंटा इलाके के जंगलों में बाघों की मौजूदगी, कांकेर एवं धमतरी जिलों के जंगलों में भालुओं का स्वच्छंद विचरण इस बात के सबूत हैं कि जंगली जानवरों को भी हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी और वन मंत्री केदार कश्यप जी का सुशासन भा गया है। दक्ष की इस बात पर मंत्री कश्यप ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य के जंगलों में वन्य प्राणियों के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया हैं। दक्ष वैद्य ने सहकारिता के क्षेत्र में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं राज्य के सहकारिता मंत्री केदार कश्यप द्वारा सहकार से समृद्धि के ध्येय वाक्य के साथ किए जा रहे कार्यों का जिक्र किया। दक्ष ने कहा कि राज्य में सहकारिता आंदोलन मजबूत हुआ है। किसानों, मछुआरों, महिलाओं, बुनकरों आदि के कल्याण के लिए आपके द्वारा उठाए गए कदमों एवं शुरू की गई योजनाओं के अच्छे नतीजे सामने आने लगे हैं। मछुआरों की आय में वृद्धि हो रही है,महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हैं, किसानों की आय दुगुनी करने में आपकी स्कीम बड़ा योगदान दे रही है और बुनकरों का भी जीवन स्तर सुधर रहा है। दक्ष वैद्य ने मंत्री श्री कश्यप से आग्रह किया कि सहकारिता के क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी बढ़ाई जानी चाहिए, पर्यावरण संरक्षण में भी युवाओं से रचनात्मक सहयोग लेकर उन्हें आर्थिक मदद दी जानी चाहिए। सिंचाई सुविधाओं का उल्लेख करते हुए दक्ष वैद्य ने कहा कि साय सरकार के आने और आपको जल संसाधन विभाग का दायित्व मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार,नहर लाइनिंग कार्य,नहरों के रख रखाव एवं मरम्मत पर पूरा ध्यान दिए जाने से सिंचाई रकबा बढ़ा है। किसान अब दोहरी फसल ले पा रहे हैं, हमारी सरकार कृषि उपजों की वाजिब कीमत दे रही है, इससे किसानों के जीवन में खुशहाली आई है। सुशासन की अच्छी तस्वीरें सामने आने लगी हैं। किसानों, मछुआरों, महिलाओं, वनवासियों और सहकारी समितियों के उत्थान के लिए उल्लेखनीय कार्य करने पर दक्ष वैद्य ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तथा मंत्री केदार कश्यप का आभार प्रकट किया। इसके साथ ही दक्ष वैद्य ने मंत्री केदार कश्यप से छात्र छात्राओं एवं युवाओं के हितों से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की और सुझाव भी दिए। मंत्री केदार कश्यप दक्ष से कहा कि आपके विचार एवं सुझाव सराहनीय हैं और इन पर अमल करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button