BHILAI
निधन
शांति नगर, 01-A स्ट्रीट, भिलाई निवासी सुबेदार सरदार सम्पूर्ण सिंह गिल — आज जिनका निधन हो गया है।आज ही उनकी अंतिम यात्रा दोपहर 1:00 बजे उनके निवास स्थान शांति नगर से प्रस्थान कर रामनगर मुक्तिधाम जाएगी।
मैं उनका पुत्र रणजीत सिंह गिल एवं परमजीत सिंह गिल (पम्मा), सभी स्नेहीजनों, परिचितों एवं शुभचिंतकों से विनम्र निवेदन करता हूँ कि कृपया अंतिम यात्रा में सम्मिलित होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करें।
ੴ सतनाम श्री वाहेगुरू
– रणजीत सिंह गिल एवं परमजीत सिंह गिल (पम्मा)
परिवार सहित