BHILAI

सिंटर प्लांट-3 में इन-हाउस संसाधनों के माध्यम से नए स्टोन थ्रोअर सिस्टम की स्थापना

सिंटर प्लांट-3 में इन-हाउस संसाधनों के माध्यम से नए स्टोन थ्रोअर सिस्टम की स्थापना

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट-3 के रॉ मटेरियल एरिया के बेल्ट कन्वेयर रूट बी-103 में इन-हाउस संसाधनों के माध्यम से नए स्टोन थ्रोअर सिस्टम की स्थापना सफलतापूर्वक की गई। इस नई स्टोन थ्रोअर प्रणाली का उद्घाटन दिनांक 19 जुलाई 2025 को मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सिंटर प्लांट्स) श्री अनूप कुमार दत्ता द्वारा मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट्स) श्री एस वर्गीज एवं सहायक महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट्स-प्रचालन) श्री आर. के. रांडीवे की उपस्थिति में किया गया।

उल्लेखनीय है कि बी-103 बेल्ट कन्वेयर संयंत्र के अंदर उत्पन्न होने वाले स्क्रैप जैसे मिल स्केल, सिन्टर रिटर्न, एलडी स्लैग आदि को सिन्टर मशीन – 1 तक ले जाता है, जिससे अच्छी गुणवत्ता का सिन्टर तैयार किया जा सके। हाइवा और डंपर के माध्यम से स्क्रैप सामग्री ट्रैक हॉपर के बंकर में संग्रहित की जाती है।

स्क्रैप सामग्रियों के साथ विभिन्न आकार के स्टोन के छोटे- बड़े टुकड़े और अन्य अवांछित पदार्थ नियमित रूप से मिलते रहते हैं, जिससे प्रपोर्शनिंग बिल्डिंग के बेल्ट वेट फीडर में बार-बार खराबी आती है। पिछले कुछ वर्षों में बेल्ट वेट फीडर की विश्वसनीयता में गिरावट और मशीन -1 के रुकने की संभावना भी बढ़ गई थी।

इस समस्या के समाधान हेतु रॉ मटेरियल एरिया की टीम ने इन-हाउस संसाधनों से नया स्टोन थ्रोअर सिस्टम उसके ड्राइव यूनिट सहित सभी सुरक्षा सुविधाओं के साथ डिजाइन कर तैयार किया और इसे बी-103 बेल्ट कन्वेयर के ड्राइव साइड पर 30 मीटर की ऊंचाई पर स्थापित किया। यह स्टोन थ्रोअर सिस्टम, निश्चित आकार के रॉ मिक्स की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करेगी, जिससे सिन्टर मशीन-1 का निर्बाध संचालन संभव होगा।

स्टोन थ्रोअर सिस्टम की स्थापना का कार्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) श्री आई. वी. रामण्णा के मार्गदर्शन में तथा महाप्रबंधक (ऑपरेशन) श्री एस. सी. चावरिया, सहायक महाप्रबंधक (मैकेनिकल) श्री अजय श्रीवास्तव, सहायक महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) श्री के. के. वर्मा, सहायक महाप्रबंधक (ऑपरेशन) श्री एच. एल. मंडावी, सहायक महाप्रबंधक (मैकेनिकल) श्री जीतेश शाहनी एवं सहायक प्रबंधक (मैकेनिकल) श्री आर. किंडो के नेतृत्व में रॉ मटेरियल एरिया के टीम द्वारा सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया।

———————-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button