*यूथ सिख सेवा समिति भिलाई ने पूरा किया पांचवां उद्देश्य नशा मुक्ति के लिए कल्याणी सेवा समिति मैं भर्ती कराया मरीज*
आज समिति के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह जी के पास एक काल आया कि सेक्टर 2 में निवास करने वाले सिख परिवार मै पिता के द्वारा बताया गया कि वो अपाहिज है 1 पांव नहीं है उनका पुत्र जो कि लगभग 15 साल से नशे का आदि है 4 साल पहले पुत्र की शादी हुई लेकिन नशे के कारण उनकी बहू 6 महीने मैं ही घर छोड़ के चली गई उसके बाद बेटे का नशा बहुत बढ़ गया पिछले 6 महीने से नशा इतना बढ़ गया कि घर का सामान चोरी छिपे बेचने लग गया समिति से नशा छुड़ाने के लिए मदद मांगी गई है यूथ सिख सेवा समिति भिलाई से पांचवे उद्देश्य नशा मुक्ति के लिए मदद मांगी गई है ।
जानकारी लेकर कल्याणी सेवा समिति जो कि नशा मुक्ति के लिए लोगो का इलाज करती है बात की गई पुत्र को नशा मुक्ति के लिए परिवार के साथ यूथ सिख सेवा समिति भिलाई की टीम जाकर भर्ती कराया गया ये सभी जानकारी समिति के कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह जी ने दी।
भिलाई मैं रहने वाले किसी भी सिख परिवार को बच्चों की पढ़ाई लिखाई , बच्चों के नेशनल इंटरनेशनल खेल मैं मदद , किसी का अंतिम संस्कार मैं मदद , किसी बेटी की शादी मैं मदद या नशा मुक्ति मैं मदद की आवश्यकता है वो 9755212855 मैं 24 घंटे सहायता ले सकता है यूथ सिख सेवा समिति भिलाई पूरी सहायता करेगा।