भिलाई तीन स्थित मुख्य अभिंयता कार्यालय में किया गया वृक्षारोपण
सेवानिवृत्त अधिकारियों के मुख्य आतिथ्य में लगाए गए पौधे
भिलाई। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव के आह्वान पर ‘‘एक पेड़ माँ के नाम अभियान’’ के अंतर्गत विद्युत कंपनी के प्रदेश में विस्तृत कार्यालय परिसरों में 50,000 पौधे रोपने का कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है। इसके तहत छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के भिलाई स्थित मुख्य अभियंता(सी एंड टीएम)कार्यालय में वृक्षारोपण पॉवर कंपनी के सेवानिवृत्त कार्यपालक निदेशकगणों के अतिथ्य में किया गया।
भिलाई तीन में ट्रांसमिशन कंपनी का सी एंड टी एम (कम्यूनिकेशन एंड टेलीमेटरी) कार्यालय स्थित है। वहां आज वृहद वृक्षारोपण किया गया। पूर्व कार्यपालक निदेशक श्री अशोक श्रीवास्तव एवं श्री अशोक कुमार वर्मा अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता श्री के.के.भगत ने कहा कि धरती से ही हमें सबकुछ मिलता है, इसे समृद्ध बनाए रखने के लिये पेड़ आवश्यक है। इसी से धरती में कार्बन डाइ आक्साइड और आक्सीजन का संतुलन बना रहता है। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता उषा पिल्लई, पद्मशा तिवारी, कार्यपालन अभियंता सुधा रानी, छोटू चंद्रवंशी, सहायक अभियंता सुश्री पन्ना, पूनम भावनानी
सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।