*दुर्ग पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चों की तलाश व दस्तयावी हेतु चलाया गया ऑपरेशन मुस्कान अभियान*
* *दुर्ग पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चों की तलाश व दस्तयावी हेतु चलाया गया ऑपरेशन मुस्कान अभियान*
* *कुल 181 बच्चों को बरामद कर राज्य में दुर्ग पुलिस रही अव्वल*
* *ऑपरेशन मुस्कान ने परिजानों को लौटाई उनकी खोई हुई खुशियां*
* *सर्वाधिक बरामदगी करने वाले थाना प्रभारियों को दिया गया प्रशस्ति पत्र*
-0-
*दुर्ग पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चों की तलाश व दस्तयावी हेतु ऑपरेशन मुस्कान अभियान* जुलाई 2025 में चलाया गया इस अभियान में *कुल 181 बच्चों को विशेष प्रयास कर खोजबीन एवं दस्तयाव कर गुमशुदा बच्चों को उनके परिवार के चेहरे पर* खुशियों लौटाई । इस अभियान के दौरान गुम हुए *प्रत्येक बच्चों के घर पर जाकर उनके परिजनों रिश्तेदारों एवं मित्रों से संपर्क करते हुए हर एक प्रकरण की समीक्षा करने* के उपरांत *रणनीति बनाकर टीम का गठन कर ऐसे संभावित स्थान पर भेजा* गया जहाँ *गुम बच्चों के मिलने की संभावना थी, ऑपरेशन मुस्कान के तहत न केवल प्रदेश के भीतर बल्कि पूरे भारत वर्ष में पुलिस टीम को भेजकर 31 बालक, 150 बालिका इस प्रकार कुल 181 गुम बच्चों को सकुशल बरामद किया गया इसमें से 28 बालक एवं बालिका* को *विभिन्न राज्यों महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, उडीसी, राजस्थान, झारखण्ड, मध्यप्रदेश, तेलगाना एवं आंध्रप्रदेश से* सकुशल बरामद कर *उनकी घर वापसी करायी गयी। राज्य भर में व्यापक स्तर पर चलाये गये अभियान में सर्वश्रेष्ठ कामयाबी हासिल करते हुए दुर्ग पुलिस ने प्रथम स्थान पर रहकर 181 बालक बालिकाओं को बरामद करने में सफलता अर्जित की है।* इस अभियान के तहत *गुमशुदा बच्चों को विशेष प्रयास कर खोजबीन व दस्तयावी में लगन एवं मेहनत के फलस्वरूप थाना प्रभारी सुपेला श्री विजय यादव, थाना प्रभारी जामुल श्री राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी खुर्सीपार श्री आनंद शुक्ला, थाना प्रभारी पुरानी भिलाई श्री अंबर भारद्वाज, थाना प्रभारी मिलाई भट्ठी श्री राजेश साहू, थाना प्रभारी अम्लेश्वर श्री राम नारायण ध्रुव, थाना प्रभारी नंदनी नगर श्री पारस सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी श्री अमित अंदानी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग श्री विजय अग्रवाल भा.पु.से. द्वारा प्रशस्ति* पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया ।