*रक्षाबंधन त्योहार में जिले में लगाई गयी अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था*
* *जेल परिसर, मुख्य बाजारों में किया गया पुलिस बल तैनात*
* *अत्यधिक सड़क दुर्घटना वाले क्षेत्रों को चिन्हांकित कर की गयी तैनाती*
* *शहर के अन्दर 24 व बाहर 44 अलग-अलग प्वॉइंट पर सशस्त्र बल एवं यातायात बल को किया गया तैनात*
-0-
*आज दिनांक 09.08.2025 को रक्षाबंधन के त्यौहार में अत्यधिक भीड एवं लागों के आवागमन को दृष्टिगत के त्यौहार* में *जेल निरूद्ध बंदियों को राखी बांधने उनकी बहनें आती है वहाँ सुरक्षाव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अलग से पुलिस व्यवस्था* लगायी गयी है साथ ही उनको अतिरिक्त महिला बल भी प्रदाय किया गया है।
इसी कम में *सड़क दुर्घटना को रोकने हेतु ऐसे ब्लैक स्पॉट एवं ग्रे स्पॉट जहाँ पर आम तौर पर दुर्घटना अधिक होता है उन स्थलों को चयनित करके पुलिस बल एवं यातायात का बल* तैनात किया गया है। *शहर के मुख्य बाजार एवं भीड़ भाड़ वाले स्थलों पर शहर के अन्दर 24 व शहर के बाहर 44 अलग-अलग स्थानों में सशस्त्र* बल एवं *यातायात बल की तैनाती की गयी है। उक्त सभी स्पॉट पर पुलिस बल की सतर्कता एवं तत्परता सुनिश्चित* करने हेतु जिला में *15 राजपत्रित अधिकारियों को भी पर्यवेक्षण हेतु तैनात किया* गया है ।