हरे कृष्णा मूवमेंट, भिलाई द्वारा श्री रामनवमी महोत्सव का आयोजन

हरे कृष्णा मूवमेंट, अक्षय पात्र, भिलाई द्वारा आयोजित ‘श्री राम नवमी महोत्सव’ में 1,000 से अधिक भक्तों ने भाग लिया। इस दिन भगवान राम अयोध्या में राजा दशरथ और माता कौशल्या के पुत्र स्वरुप प्रकट हुए थे।
राम नवमी के अवसर पर भक्तों ने पूरे दिन उपवास किया और श्री राम को उनके पवित्र नामों को जप कर तथा रामायण सुनकर याद किया। इस दिन श्री श्री राधा कृष्णचन्द्र को विशेष अलंकार भगवान् सीता राम के रूप में में सजाया गया। मंदिर प्रांगण में सुरुचिपूर्ण फूलों से सजाए गए और एक भव्य मंडप में श्री राम दरबार की स्थापना की गई ।
सांयकाल में भव्य रामतारक यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमे सभी भक्तों ने आहुति प्रदान की। तत्पश्चात मंदिर परिसर में भगवान की दिव्य पालकी निकाली गयी । भगवान के नाम पाठ एवं दिव्य कीर्तन से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया । शयन आरती के साथ श्री नाम रामायण का पाठ किया गया,जो की सम्पूर्ण रामायण का संक्षेप में वर्णन है ।
अंत में सभी भक्तों को भगवान श्री रामचंद्र का दिव्य प्रसादम वितरित किया गया ।