सीतापुर विधायक टोप्पो का भिलाई 3 की भाजपा नेताओं ने किया गर्मजोशी के साथ स्वागत
भिलाई सीतापुर विधायक पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो पिछ्ले 4 5 साल से सावन पर्व पर लगातार यात्रा करते आ रहे है इसी कड़ी में भिलाई 3 चारोदा भाजपा नेताओं ने जोशीला स्वागत किया
महायात्रा 360 4.0 419कि.मी
भिलाई हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चौथी बार 419कि.मी कि महायात्रा सावन की पावन माह में जो कि वाराणसी (श्री काशी विश्वनाथ ) के अस्सी घाट से कांवड़ यात्रा विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के मैनपाट ब्लाक में स्थित चूरकी पानी महादेव मंदिर में गंगा जल अर्पित करने पर पूर्ण होती है आज काराबेल ग्राम के पास यात्रा के आगमन पर भिलाई जिला भाजपा जिला मंत्री विधायक प्रतिनिधि अहिवारा दिलीप पटेल,भिलाई तीन चरोदा नगर निगम नेता प्रतिपक्ष रामखिलावन वर्मा,भिलाई तीन चरोदा मंडल पूर्व महामंत्री मुकेश अग्रवाल, पूर्व पार्षद विरेन्द्र पटेल जी, युवा मोर्चा से तेजश पाल ने सम्माननीय विधायक जी को शाल श्रीफल पुष्प भेंट कर स्वागत किया विधायक प्रतिनिधि दिलीप पटेल ने कहा आपकी इस कठिन यात्रा का फल समस्त छत्तीसगढ़वासियों को सुख समृद्धि के रूप में महादेव की कृपा रहेगी विधायक जी ने स्वागत के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया
महायात्रा 360. 4.0 419कि.मी
विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन की पावन माह में हमें 360 महायात्रा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है यह महायात्रा मेरे और इस यात्रा में शामिल मेरे सभी साथियों के लिए 4.0 यात्रा होगी जो कि वाराणसी (श्री काशी विश्वनाथ ) के अस्सी घाट से कांवड़ यात्रा हमारे विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के मैनपाट ब्लाक में स्थित चूरकी पानी महादेव मंदिर में गंगा जल अर्पित करने पर पूर्ण होगी जिसकी दूरी कुल _419 किलोमीटर की है। और यह यात्रा 12 दिन मे पूर्ण की जायेगी , यात्रा का यह चौथा वर्ष है , इस यात्रा का हर कदम हमारे सीतापुर के समृधि के लिए होगा l l