BHILAI

बीएसपी के सिंटर प्लांट-3 में आयरन ओर फाइन्स बंकर नं. 5 की कमीशनिंग

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सिन्टर प्लांट-3 (एसपी-3) मशीन 2 के आयरन ओर फाइन बंकर नं. 5 का उद्घाटन 7 जनवरी 2025 को सफलतापूर्वक कैपिटल रिपेयर के बाद किया गया। यह बंकर एसपी-3 मशीन 2 में उपस्थित विभिन्न कच्चे माल के भंडारण के लिए 13 बंकरों में से एक है। बंकर लगभग 23 मीटर ऊंचा और 7400 मिमी व्यास का है, इसमें लगभग 1600 टन आयरन ओर फाइन्स का भंडारण किया जा सकता है।

बंकर नंबर 5 की कमीशनिंग का उद्घाटन समारोह, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) श्री बी के बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (एसपी) श्री अनूप कुमार दत्ता, महाप्रबंधक प्रभारी (मैकेनिकल) श्री एस हलधर और महाप्रबंधक प्रभारी एवं विभागाध्यक्ष (एसपी 3) श्री सजीव वर्गीस सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
यह पूरा कार्य उपमहाप्रबंधक (एसपी 3) श्री एम यू राव, सहायक महाप्रबंधक (सीएमएम) श्री अनिल भावे, महाप्रबंधक (सीएमएम) श्री वर्गीस जॉन, वरिष्ठ प्रबंधक (एसपी 3) श्री ओम नमः शर्मा और वरिष्ठ प्रबंधक (एसपी 3) श्री विपिन मौर्य के तकनीकी मार्गदर्शन में किया गया।
महाप्रबंधक (एसपी 3) श्री आई वी रमना और वरिष्ठ प्रबंधक (एसपी 3) श्री जितेश शाहनी द्वारा योजना और समन्वय का कार्य किया गया। बंकर के रिपेयर के लिए समय पर बड़ी मात्रा में आपूर्ति करने हेतु महाप्रबंधक (एफ एंड एसएस शॉप) श्री जीतेंद्र मोटवानी और सहायक महाप्रबंधक (प्लेट मिल) श्री निरंजन महंता की एसपी-3 द्वारा सराहना की गई।
लौह अयस्क फाइन्स बंकर नं. 5 की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी थी,, जिसके कारण यह कभी भी ढह सकता था। सिंटर मशीन 2 के चालू होने के बाद पहली बार इस बंकर की कैपिटल रिपेयर की गई। रिपेयर मई 2024 के दौरान शुरू हुई थी और दिसंबर 2024 के अंतिम सप्ताह के दौरान दुर्घटना मुक्त तरीके से पूरी हुई। रिपेयर अवधि के दौरान, प्लेट मिल में 10 मिमी मोटे बड़ी मात्रा में एमएस और एसएआईएल हार्ड प्लेट्स रोल की गईं, जिन्हें ड्रॉइंग के अनुसार स्ट्रक्चरल शॉप में मोड़ा गया और प्लांट गैराज द्वारा उपलब्ध कराए गए ट्रेलर के माध्यम से एसपी3 में शिफ्ट किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button