आज छत्तीसगढ़ सिख पंचायत सदस्यों एवं सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों की गुरुद्वारा बाबा दीप सिंघ शाहिदा सुपेला मे सिख पंचायत अध्यक्ष जसवीर सिंह चहल के अध्यक्षता में अहम बैठक आयोजित की गई*
भिलाई *सिख पंचायत सचिव गुरनाम सिंह ने बताया कि आज का प्रमुख मुद्धा पाठी सिंघो की पाठ की भेंटा को लेकर था जिसमें गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं सिख पंचायत द्वारा सर्व सहमति से 4800रु मे 1200रु बढ़कर 6000रु कर दिए गए एवं दूसरा मुद्दा अगर सिख लड़की इंटर कास्ट शादी करती है तो गुरुद्वारे में लावा फेरे की मान्यता नहीं दी जाएगी तीसरा मुद्दा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा सेक्टर 6 कमेटी एवं गुरुनानक स्कूल के कार्य को लेकर लगातार विवाद करने वालों पर कार्रवाई एवं एक्शन लिया जाए*
*चौथा मुद्दा*
*सभी गुरुद्वारों में मेंबरशिप खोली जाए और मेंबर बनाये जाए अगली बार गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की सहमति एवं निर्वाचन मेंबरशिप के मेंबरों के आधार पर ही कि जाएगी*
*एवं श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 साल शताब्दी समारोह को लेकर एक बड़ा गुरमत समागम करने की सहमति बनी* *आज की बैठक सिख यूथ फोरम भिलाई के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू एवं कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह के साथ-साथ*
*बैठक में सिख पंचायत के वाइस चेयरमैन गुरमीत सिंह गाँधी,,पलविंदर सिंह रंधावा, हरभजन सिंह चहल, गुरमीत सिंह चहल , इंद्रपाल सिंह सैनी, अरविंदर सिंह खुराना, सिकंदर सिंह, जसवीर सिंह सैनी,हरपाल सिंह,,बलदेव सिंह,, बीबी कुलवंत कौर,, सतवंत सिंह, अवतार सिंह, इंद्रजीत सिंह चावला , हरपाल सिंह हैप्पी, इंद्रपाल सिंह सैनी, सरबजीत सिंह सैनी,,हरविंदर सिंह केबो, रणजीत सिंह नाहर,कुलदीप सिंह ,, सुच्चा सिंह दाना,, त्रिलोचन सिंह , गुरदेव सिंह,,स्वर्ण सिंह कोक, बलजिंदर सिंह कलेर, बलविंदर सिंह,, सुच्चा सिंह, पुष्प सिंह,सेवा सिंह,, अमरजीत सिंह,, रणजीत सिंह,,जसवंत सिंह,, सौदागर सिंह,,,सुखविंदर सिंह, हरमिंदर सिंह, हीरा सिंह , बलकार सिंह, कुलदीप सिंह, सुखविंदर सिंह दर्दी, गुरनाम सिंह,, एवं समस्त सिख समाज के वरिष्ठ लोग उपस्थित थे*