BHILAI

सेवा व समर्पण को समर्पित रहा श्री इंद्रजीत सिंह छोटू का जन्मदिवस समारोह 

भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन, यूथ सिख सेवा समिति, भिलाई, तथा न्यू गतका स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष एवं श्री बीरा सिंह मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल तथा हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर, युवा समाजसेवी माननीय श्री इंद्रजीत सिंह ने अपने जन्मदिवस को अपने पिता स्वर्गीय सरदार बीरा सिंह जी के आदर्शों पर चलते हुए सेवा दिवस के रूप में मनाया। यह आयोजन सभी मित्रों, परिजनों एवं शुभचिंतकों की उपस्थिति में बड़े हर्षोल्लास एवं सामाजिक सौहार्द के साथ सम्पन्न हुआ।

 

इस अवसर पर आयोजित प्रमुख सेवाकार्यों में:

 

🔸 5 लाख रुपये की जीवन बीमा सहायता राशि का चेक भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के माध्यम से मृतक ट्रक चालक भूपेन्द्र साहू की पत्नी प्रीति साहू को सर्वसमाज के समक्ष सौंपा गया, जिससे शोक संतप्त परिवार को संबल प्राप्त हुआ। श्री सिंह द्वारा भविष्य में भी हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया।

 

🔸 यूथ सिख सेवा समिति, भिलाई के पाँच प्रमुख उद्देश्यों में से एक – शिक्षा सहायता – के अंतर्गत जरूरतमंद एवं मेधावी 24 विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए ₹4,00,367 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

 

🔸 न्यू गतका स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के बैनर तले, हाल ही में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित 12वीं नेशनल गतका चैम्पियनशिप में भाग लेकर छत्तीसगढ़ की टीम ने 6 गोल्ड, 23 सिल्वर व 35 ब्रॉन्ज सहित कुल 64 पदक अर्जित किए। इस उपलब्धि पर खिलाड़ियों को ₹3,49,994 की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 

इस समारोह में विभिन्न समाजों के प्रमुखों, राजनेताओं, समाजसेवियों, ट्रांसपोर्टर्स, खिलाड़ियों व गणमान्य नागरिकों की दिनभर आवाजाही रही। सबने श्री इंद्रजीत सिंह को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके द्वारा किए जा रहे समाजहित के कार्यों की सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button