22 जुलाई 2025 को प्रदेशव्यापी कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित आर्थिक नाकेबंदी (हड़ताल),
📢 आवश्यक सूचना
दिनांक 22 जुलाई 2025 को प्रदेशव्यापी कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित आर्थिक नाकेबंदी (हड़ताल), जिसकी समय-सीमा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित की गई है, को ध्यान में रखते हुए आज नेहरू नगर स्थित ट्रैफिक कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता एएसपी ट्रैफिक सुश्री ऋचा शर्मा ने की, जिसमें भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन (BTTTA) के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
बैठक में पुलिस प्रशासन द्वारा हड़ताल के दौरान संभावित परिस्थितियों और कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशासन ने ट्रांसपोर्ट से जुड़े सभी पक्षों से संयम और सतर्कता बरतने की अपील करते हुए आवश्यक सहयोग की अपेक्षा जताई।
BTTTA यूनियन की ओर से प्रशासन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि एसोसिएशन के सभी सदस्य निर्धारित समयावधि के दौरान नियमों का पालन करेंगे।
इस बैठक में पुलिस विभाग से डीएसपी श्री एस.एस. विद्यराज, ट्रैफिक टी.आई. श्री मनीष शर्मा, श्री पुष्पेन्द्र भट्ट और श्री जे.आर. कुर्रे उपस्थित रहे। वहीं ट्रांसपोर्ट यूनियन की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष श्री अनिल चौधरी के साथ श्री सुधीर सिंह, श्री महेन्दर सिंह, श्री बलजींदर सिंह, श्री शाहनवाज़, श्री गुरप्रीत सिंह, श्री लाला भैया, श्री सुनील यादव,रिज्जू सिंह तथा अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।
सभी ट्रांसपोर्टर भाइयों से यह विनम्र अनुरोध किया गया है कि अपनी गाड़ियों का मूवमेंट सुबह 10:00 बजे से पहले या दोपहर 2:00 बजे के बाद ही करें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा या अप्रिय स्थिति से बचा जा सके और प्रशासन को आवश्यक सहयोग मिल सके।
– भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन (BTTTA)