स्वच्छता प्रहरियों के जज्बे को सलाम-महापौर
दुर्ग । स्वच्छता अभियान टीम स्वच्छता ही सेवा समिति का 338 वा सप्ताह से लगातार, निरंतर, अनवरत, निस्वार्थ, सेवा भाव से स्वच्छता, पर्यावरण, वृक्षारोपण, जल संरक्षण, आदि के तहत किया जा रहे कार्यों को देखकर लगता है निश्चित रूप से यह स्वच्छता प्रहरी सम्मान एवं समाज के लिए अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं। जो आज शतरूपा शीतला मंदिर दुर्ग के पीछे स्थित सरोवर में अपनी सेवाएं देने के लिए उपस्थित होकर के गणपति विसर्जन के समय जो अवशेष तालाब में विसर्जित किया गया था उसे एकत्रित करके एक महत्वपूर्ण कार्य करने के साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जन जागरण करने का बीड़ा उठाया है, जिसमें सभी को शरीक होना चाहिए, इस अभियान में मैं धीरज बाकलीवाल भी शामिल होकर के देखा कि स्वच्छता प्रहरियों के द्वारा सफाई, कचरो के ढेर, झिल्ली, पन्नी, प्लास्टिक वस्तुओं को जिस तन्मयता के साथ मंदिर प्रांगण को भी स्वच्छ किया जा रहा है एवं मंदिर के पीछे विसर्जन कुंड में डाले हुए विसर्जित अवशेष का अवलोकन कर, शीघ्र नगर निगम के वाहन, निगम कर्मियों के द्वारा उठाओ हेतु निर्देशित किया गया।
स्वच्छता अभियान टीम सेवा समिति 338 व सप्ताह शतरूपा शीतला मंदिर दुर्ग पद्मनापुर रोड महापौर धीरज बाकलीवाल जी प्रेमचंद साहू हर्ष देव साहू साहू रवि साहू देवेश साहू विनय साहू ज्ञानिक साहू भूपेंद्र साहू शैलेंद्र साहू गुलाब साहू बृजेश साहू बहोरन साहू पारस साहू रोशन देशमुख इंद्रजीत पात्रा रितु ताम्रकार सीमा बाजपेई कविता कश्यप नन्हे सिपाही जयंस साहू आराध्या साहू ऐश्वर्या साहू जानवी देशमुख आदि!