तकनीकी
एसएनजी स्कूल वार्षिक खेलकूद के अतिथि प्रफुल्ल व इंद्रजीत होंगे
भिलाई। सेक्टर-4 स्थित श्री नारायणा गुरु विद्या भवन में वार्षिक खेलकूद मीट 2024 का आयोजन 7 दिसंबर 2024 को सुबह 9.30 बजे उद्घाटन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रफुल्ल ठाकुर (आईपीएस कमांडेट 4थी बटालियन, माना रायपुर) के अलावा विशेष अतिथि इंद्रजीत सिंग छोटू भैय्या एचटीसी डायरेक्टर होंगे।