जल्द शुरु होगा शिव महापुराण कथा, तैयारियां अंतिम चरण में, कलेक्टर , एसएसपी ने किया निरीक्षण l
कथा सुनने प्रदेश- देश भर से आएंगे विविआईपी, सीएम अपने परिवार सहित प्रधारेंगे, कई मंत्री भी आएंगे
भिलाई | जयंती स्टेडियम भिलाई में आगामी 30 जुलाई से 5 अगस्त तक भव्य महा शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन होने वाला है। विश्व विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा जी महाराज का पावन चरण एक बार फिर भिलाई की पावन धरा पर पड़ने वाली है। जिसकी तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं की जा रही हैं। आज दुर्ग कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह जी एवं एसएसपी विजय अग्रवाल जी ने रविवार को कथा स्थल का औचक निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
कथा के मुख्य आयोजक व उप नेता प्रतिपक्ष भिलाई श्री दया सिंह के साथ कलेक्टर ने पूरे पंडाल का निरीक्षण किया। उन्होंने बैठने की व्यवस्थाएं, सुरक्षा, साफ-सफाई, बारिश से बचाव की योजनाएं, पेयजल, मोबाइल टॉयलेट जैसी सुविधाओं की बारीकी से जानकारी ली। पंडाल में घूमकर उन्होंने स्वयं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इसके पश्चात आयोजन स्थल पर बने कार्यालय में बैठकर कथा के शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और भव्य आयोजन को लेकर लंबी चर्चा की गई। सभी विभागों के समन्वय से योजना तैयार की जा रही है ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो।
इस अवसर पर आयोजक श्री दया सिंह ने कलेक्टर एवं एसएसपी को संपूर्ण रूपरेखा की जानकारी दी और बताया कि इस कथा में छत्तीसगढ़ सहित देशभर से श्रद्धालु और संत महात्मा पधारने वाले हैं। बड़े बड़े विविआईपी आने वाले है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भी अपने परिवार सहित पधारेंगे, उनके अलावा कई मंत्रीगण और उनकी पूरी परिवार के भी आगमन की संभावना है। इस लिए यहाँ की व्यवस्था को और बेहतर बनाने प्रशासन भी जुटा हुआ है.
कथा को ऐतिहासिक, अनुशासित और भक्तिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की दिशा में प्रशासन और आयोजन बोल बम समिति सक्रिय सदस्य समर्पित भाव से जुटी हुई है।