भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक देवेंद्र यादव के शिक्षा विभाग के विधायक प्रतिनिधि अजय शिरबावीकर ने
भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक देवेंद्र यादव के शिक्षा विभाग के विधायक प्रतिनिधि अजय शिरबावीकर ने राजस्थान के झलवारा जिले के पीपलोदी गांव में गत दिवस स्कूल की छत गिरने से हुए हादसे में जहां एक और पूरे देश को झंकझोर कर रख दिया है । वहीं सात मासूमों की मौत हो गई और 21 बच्चे घायल हो गए ।इस घटना को लेकर विधायक प्रतिनिधि अजय शिरबावीकर ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए बच्चों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल साथ स्थानीय विधायक देवेंद्र यादव और राज्यपाल को एक पत्र भेजा है ।जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार के जितने भी सरकारी स्कूल हैं यदि वह जर्जर हालत में है तो उन पर अलग से अतिरिक्त फंड की घोषणा जल्द से जल्द करके सरकार स्कूलों में रखरखाव को सही करें ।ताकि छत्तीसगढ़ में राजस्थान जैसी घटना ना हो यह काफी दुखद घटना है जिस स्कूल में बच्चे अपने स्वर्णिम काल का इतिहास रचने ग़ढ़ने जाते हैं वहां उन्हें मौत के आगे आगोश में समा जाना पड़ा उन माता-पिता को आखिर क्या बीत रही होगी और उनका क्या कसूर जिन्होंने अपने मासूमों को भविष्य पढ़ने और भविष्य बनाने भेजा था ।लेकिन उन्हें सिर्फ मौत नसीब हुई वह भी सरकारी सिस्टम जो की बेपरवाह है और लापरवाह है उसकी वजह से यहां बताना भी जरूरी होगा कि पूरे देश में डबल इंजन (भाजपा)की सरकार अनेक राज्यों में चल रही है इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी डबल ट्रिपल इंजन की सरकार में सरकारी महकमें और सरकारी दफ्तर व स्कूल किस हालत में है यह बड़े जांच का विषय है क्योंकि ठेकेदार कोई भी काम को लेता है तो समय पर नहीं होता और कमीशन के भेंट चढ़ जाता है।यही वजह है कि सरकारी सिस्टम फैल होने से राजस्थान में जी घटना घटित हुई वो इसका ताजा उदाहरण हैं।हमारी सरकार से आग्रह है कि वह मासूमों की मौत पर राजनीति न करें और छत्तीसगढ़ के प्राइमरी मिडिल एवं हाई स्कूल जो की जर्जर हालत में है उन पर अतिरिक्त फंड की घोषणा करके स्कूलों में रखरखाव में तेजी लाए।शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी राज्य के से जिन स्कूलों में हालत काफी खराब है उनकी रिपोर्ट सरकार मांगे ताकि फंड को रिलीज करके उन स्कूलों को बेहतर किया जा सके ताकि बच्चे आसानी से शिक्षा ग्रहण कर सके और अपना भविष्य उज्वल कर सके इस तरह की घटना होने से बालकों में और बच्चों में काफी डर और भाई का माहौल देखा जा रहा है ।आज भी छत्तीसगढ़ राज्य के आने को शहरी एवं गांव में स्कूलों की हालत काफी दैनिक है ईश्वर ना करें इस तरह की घटना कहीं घटित हो लेकिन राजस्थान की घटना ने पूरे लोगों को झांझर कर रख दिया है।यहां सुशासन की सरकार में विकसित भारत विकसित देश की बात कही जा रही है लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो कहती है की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ यहां ना बेटी सुरक्षित है और ना ही नोनीहाल सुरक्षित है राजस्थान की इस घटना से निश्चित तौर पर देश काफी चिंतित है कि नौनिहाल मौत के आगोश में समा गए लेकिन सरकार सिर्फ गुरु जी लोगों को सस्पेंड करके इति श्री कर ली ऐसे में सरकार को चाहिए कि पीड़ित परिवारों को अधिक से अधिक मुआवजा राशि देकर उन्हें उन्हें संबल प्रदान करें ताकि मैं परिवार को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।