Breaking News

विद्यार्थियों व अभिभावकों को अपने जीवन की रक्षा के लिए सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए- प्रफुल्ल ठाकुर

शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी अपने जीवन में करें शामिल, टीम वर्क से मिलेगा बेहत्तर  रिजल्ट, प्लास्टिक को त्यागे और हर छात्र एक पेड़ जरुर लगाए- इंद्रजीत

स्कूल प्रबंधन व कमेटी मेंबरों ने आए अतिथियों का शाल-श्रीफल से किया सम्मान
भिलाई। सेक्टर-4 स्थित एसएनजी स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एवं मैराथन सीजन-2 का आयोजन 7 दिसंबर शनिवार को श्री नारायण गुरु विद्या भवन सेक्टर-4 स्कूल परिसर में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रफुल ठाकुर (आईपीएस कमांडेंट 4वीं बटालियन माना रायपुर), विशिष्ट अतिथि इंद्रजीत सिंह  छोटू(एचटीसी निदेशक), समाजसेवी मलकीत सिंह (सोम लॉजिस्टिक्स के निदेशक),वी.के. बाबू (स्कूल प्रबंधक),टी.यू. सुनील ,पी.एस. सुरेश (कोषाध्यक्ष),विनय पीतांबरन (उपाध्यक्ष, शिक्षा), के.टी. अनिल (उप महासचिव शिक्षा), सुश्री ई.भारती (स्कूल प्राचार्य) सहित प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अन्य गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक, अभिभावक और छात्र भी समारोह का हिस्सा थे।

एस.एन.जी.वी.बी. परिवार, मुख्य अतिथि और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शांति, समृद्धि और एकता के प्रतीक “गुब्बारे और कबूतर” को उड़ाया। कार्यक्रम की शुरुआत देवी सरस्वती और गुरु के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद स्वागत गीत गाया गया। अतिथियों का बांस के पौधे भेंट करके गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जिसके बाद विभिन्न श्रेणियों के छात्रों द्वारा उत्साहपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके बाद, छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, जिसमें एन.सी.सी., स्काउट और गाइड, रेड क्रॉस ड्रिल और विभिन्न सदनों (एस.एन., आर.टी., एम.टी., आर.एल.) के प्रदर्शन शामिल थे। इन टीमों ने अनुशासित मार्च पास्ट प्रदर्शन किया। इस समारोह का आकर्षण “गेड़ी रेस” रहा, जो छत्तीसगढ़ का एक पारंपरिक खेल है, जो क्षेत्र की आदिवासी संस्कृति और सामुदायिक भावना को दर्शाता है, जो सद्भाव और खुशी पर जोर देता है। प्राचार्य ने स्वागत भाषण दिया तथा अभिभावकों को अपने बच्चों को मोबाइल का अत्याधिक उपयोग करने की अनुमति देने के स्थान पर उन्हें आउटडोर खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने की याद दिलाई। विनय पीताम्बरन ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए, साथ ही उनमें खेल भावना भी होनी चाहिए। के.टी. अनिल ने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि वे अपने अंदर खिलाड़ी कौशल कैसे विकसित करें।

टी.यू. सुनील ने अपने संबोधन में हमें विशिष्ट अतिथियों तथा उनके व्यक्तित्व से अवगत कराया। वी.के. बाबू ने अभिभावकों से विनम्रतापूर्वक अनुरोध किया कि वे बिना ड्राइविंग लाइसेंस के दो पहिया वाहन न चलाएं। इन्द्रजीत सिंह ने एस.एन.जी.वी.बी. की पूरी टीम भावना की सराहना की तथा उपस्थित लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए निर्देशित किया। प्लास्टिक का उपयोग ना करने की सलाह दी। पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी अपने जीवन में उतारें और कोई भी काम टीम वर्क के रुप में करें। मुख्य अतिथि प्रफुल्ल ठाकुर(आईपीएस) ने दर्शकों से सतर्क रहने तथा बैंक, पुलिस आदि से धोखाधड़ी की कॉल को समझदारी से संभालने का आग्रह किया। उन्होंने विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को अपने जीवन की रक्षा के लिए सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी।  उन्होने अपने बाल्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि वे हिन्दी माध्यम के छात्र रहे, उनकी प्रारंभिक शिक्षा कोरर भानुप्रतापपुर, कांकेर जिले में हुई। पोष्ट ग्रेजुएशन व लॉ की पढ़ाई सेक्टर-7 कल्याण कालेज से हुई और आज वह छत्तीसगढ़ राज्य में आईपीएस की भूमिका निभा रहे है। विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। एस.एन.सदन ने चैम्पियनशिप जीती। आर टी हाउस उपविजेता रहा। इसके अतिरिक्त, विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर व्यक्तिगत प्रतिभागियों को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन, स्मृति चिन्हों के वितरण, ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button