राज्य शासन के समतुल्य बिजली के दरों के निर्धारण की भलाई इस्पात संयंत्र की मांग आयोग ने ठुकराई* ज्ञानचंद जैन
*राज्य शासन के समतुल्य बिजली के दरों के निर्धारण की भलाई इस्पात संयंत्र की मांग आयोग ने ठुकराई* ज्ञानचंद जैन
भिलाई स्टील सिटी चैंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई के द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा बिजली की दरों में छत्तीसगढ़ शासन के समतुल्य दर निर्धारित करने का जो प्रस्ताव छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के समक्ष रखा था उसे प्रस्ताव को आयोग ने अधिकार किया है और मात्र 0.88 % मूल्य ,वृद्धि की स्वीकृति दी है ,जबकि आयोग ने छत्तीसगढ़ शासन को 1.89% मूल्य वृद्धि की स्वीकृति दी थी चेंबर अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र ने 10 से 15% वृद्धि का प्रस्ताव आयोग के समक्ष रखा था जिसको आयोग ने एक सिरे से आपत्तिकर्ताओं के विचारों को सुनने के बाद खारिज कर दिया है ,और यह भी आदेश दिया है कि उपभोक्ता की मांग पर,ऑनलाइन अथवा पेपर बिल दिया जाए । स्टील सिटी चैंबर के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन बताया कि 11 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल आयोग के समक्ष उपस्थित हुआ था और उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र की कार्यशैली का कडा विरोध करते हुए यह भी बताया था कि उपभोक्ताओं की मांग पर ना तो थ्री फेस कनेक्शन दिए जाते हैं और ना मेंटेनेंस की प्रत्येक सेक्टर में व्यवस्था बनाई गई है इस पर भी आयोग ने भिलाई इस्पात संयंत्र को निर्देश दिया है कि उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण तत्काल प्रभाव से किया जाए ,और उपभोक्ताओं की मांग पर थ्री फेस कनेक्शन भी दिए जाएं ज्ञानचंद जैन ने बताया कि चेंबर के पदाधिकारी में श्री राम कुमार गुप्ता सुरेश रतनानी पियूष जैन,दिनेश सिंघल, राकेश ढोडि,अजय कनौजिया, गणेश ताम्रकार श्रीकांत उपाध्याय,श्रीमती सुमन कनोजे सुश्री कंचन सिंह ने आयोग के समक्ष अपनी भागीदारी दी थी। भिलाई इस्पात संयंत्र को ,विद्युत चोरी रोकने डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर में मीटरिंग करने स्थानीय उपभोक्ताओं की मांग पर थ्री फेस कनेक्शन दिए जाने और जहां मी डिफेक्टिव है उसके सुधारे जाने और नए मीटर लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं भिलाई इस्पात संयंत्र के विद्युत विभागको यह भी निर्देश दिया गया है कि उपभोक्ताओं की मांग पर पेपर बिल अथवा ऑनलाइन बिल दिए जाएं एवं उपभोक्ताओं की शिकायत को सुनने के लिए उपभोक्ता निवारण फोरम के कार्यालय को पुन: चालू किया जाए ।
विद्युत नियामक आयोग के निर्णय को शहर के उपभोक्ताओं के लिए स्वागत योग्य बताते हुए भिलाई स्टील सिटी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने आयोग के पदाधिकारी आपत्ती दर्ज करने में स्टील सिटी चैंबर के उन सभी पदाधिकारी का जिन्होंने समय पर उपस्थित होकर अपने विचारों को आयोग के समक्ष रखा उन सभी के प्रति चेंबर अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन अध्यक्ष ज्ञानचंद ने आभार व्यक्त किया है