*जिला प्रभारी रविन्द्र चौबे ने ली बैठक, जल्द होगी नई नियुक्ति*
*मंडल एवं सेक्टर कमेटी के पुनर्गठन के लिए दुर्ग काँग्रेस का ब्लॉक प्रभारियों के साथ बैठक*
*जिला प्रभारी रविन्द्र चौबे ने ली बैठक, जल्द होगी नई नियुक्ति*
*मंडल एवं सेक्टर कमेटी के पुनर्गठन के लिए दुर्ग काँग्रेस का ब्लॉक प्रभारियों के साथ बैठक*
दुर्ग। पीसीसी के निर्देशानुसार संगठनात्मक मजबूति के लिये मंडल एवं सेक्टर कमेटियों का पुर्नगठन किये जाने हेतु राजीव भवन दुर्ग में दुर्ग (ग्रामीण) जिला में जिला प्रभारी पूर्व केबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे ने जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग (ग्रामीण) जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर के उपस्थिति में सभी ब्लाक अध्यक्ष एवं प्रभारीयो की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने ब्लाक कांग्रेस कमेटियों में संगठनात्मक मजबूति के लिये मंडल एवं सेक्टर कमेटियों का पुनर्गठन किये जाने हेतु प्रदेश के शेष 71 ब्लाकों में ब्लाक प्रभारी नियुक्त किया है, ब्लाक प्रभारीगण मंडल एवं सेक्टर कमेटियों के गठन कार्यकम हेतु नियुक्त जिला प्रभारी एवं संगठन जिला प्रभारी पदाधिकारियों सहित जिला व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों से आवश्यक समन्वय स्थापित करते हुए मंडल कमेटी गठन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करेंगे।
इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्वा विधायक अरुण वोरा, प्रदेश महामंत्री श्री राजेन्द्र साहू जी, जी, पाटन प्रभारी श्री आशीष वर्मा जी, कुम्हारी प्रभारी श्री कौशल चंद्राकर जी, भिलाई चरौदा प्रभारी श्री अश्वनी साहू जी, प्रदेश सचिव अय्यूब खान जी, जामगांव-आर प्रभारी श्री अशोक साहू जी, दुर्ग ग्रामीण प्रभारी श्री कैलाश नाहटा जी, अहिवारा ग्रामीण प्रभारी श्री राजीव गुप्ता जी, अहिवारा नगर प्रभारी करीम खान जी, जामुल प्रभारी श्री दानेश्वर साहू जी, धमधा प्रभारी श्री ओनी महिलांग जी, ब्लॉक अध्यक्ष श्री महेंद्र वर्मा जी, श्री राजेश ठाकुर जी, श्री प्रकाश ठाकुर जी, श्री प्रदीप चंद्राकर जी, श्री शिवकुमार वर्मा जी, श्री हीरा वर्मा जी, श्री प्रमोद राजपूत जी , शमशेर कुरैशी जी उपास्थित थे।