भिलाई - दुर्ग
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय से सम्बद्धता
- दुर्ग,
- हेमचंद यादव विश्वविद्यालय से सम्बद्धता
प्राप्त महाविद्यालयों में सत्र 2025-26 के एम.एड. प्रथम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों में नियमित प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों हेतु ऑनलाईन पद्धति से प्रवेश आवेदन फार्म प्रारंभ किया जा रहा है, जिसकी तिथि निम्नानुसार निर्धारित की गई हैः-
- प्रवेश की तिथि 23/07/2025 से 31/07/2025 तक निर्धारित की जाती है। तथा मेरिट सूची जारी करने की तिथि 01/08/2025 है।
- इस वर्ष 2025 में आप अपोलो कॉलेज, अंजोरा, दुर्ग में, 40 प्रतिशत विशेष छूट के साथ मात्र 30,000/- (प्रतिवर्ष) में एम. एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते है।’ ध्यान रहें प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31/07/2025 है, प्रवेश प्रक्रिया हेतु हेल्पलाइन नम्बर
- 8770899610 है, प्रवेश हेतु ऑनलाईन प्रवेश आवेदन फार्म पूर्णतः निःशुल्क है, इसमें समस्त विद्यार्थियों को *ABC (Academic Bank of Credit)* आई.डी. बनाना अनिवार्य है। *ABC (Academic Bank of Credit)* आई.डी. बनाने के पश्चात ही विद्यार्थी प्रवेश आवेदन फार्म भर सकेंगे। *(Link: http:www-abc-gov-in)* साथ ही छात्र/छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबबसाईट *www-durguniversity-ac-in* के Quick Links पर जाकर Online Admission Form 2025-26 पर Click कर अथवा http://durgl-ucanapply-com के माध्यम से प्रवेश हेतु ऑनलाईन प्रवेश आवेदन फार्म भर सकेंगे, ज्ञातव्य हो कि शासन द्वारा निजि महाविद्यालयों में एम.एड. की फीस 50,000/-(प्रतिवर्ष) निर्धारित की गई है।