आर्टकॉम नें चौहान टाउन में हर आंगन एक पेड़ व हर आँगन वाटर हार्वेस्टिंग का दिया संदेश…*
भिलाई
कला एवं संस्कृति व पर्यावरण के प्रति समर्पित संस्था आर्टकाम कि टीम आज प्रातः वृक्षारोपण हेतु चौहान टाऊन पहुंची , इस दौरान सर्वोदय रेसीडेंसीयल सोसायटी चौहान टाऊन के विशेष आग्रह पर सिंदूर, सोन पत्ता पेड़,अमरूद, आम , कटहल, जामुन जैसे छाएदार एवं फलदार दोनों तरह के पौधे रोपे गए !
आर्टकॉम कि तरफ से संस्थापक निशु पांडे ने वृक्षारोपण एवं वाटर हार्वेस्टिंग से होने वाले फायदे के बारे में सभी उपस्थित जनों को विस्तार से बताया !
और भिलाई के इस सबसे बड़ी सोसाइटी के चार हजार लोगों से आह्वान किया कि हमारा अभियान हमारा अभिमान ” हर आँगन एक पेड़ ” व ” हर आँगन वाटर हार्वेस्टिंग ” कुछ लोगों तक सिमित न हो अतः जन जागरूकता हेतू इस अभियान का क्रियान्वयन
हर घर में हो ताकि हमें शुद्ध प्रणवायु प्राप्त हो और घटती जल स्तर कि समस्या का निवारण भी सहजता से किया जा
सके l अभियान के भिलाई अध्यक्ष गुरनाम सिंह नें आर्टकॉम के इस अभियान को लघु भारत हीं नहीं संपूर्ण देश के लिए अति आवश्यक बताया l
भिलाई के चौहान टाऊन के प्रेसिडेंट श्रीमती सागरिका पाढ़ी ने आर्टकॉम “हर आंगन एक पेड़” के टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी रहवासियों को आज बेहद अच्छा महसूस हो रहा है कि हम सभी मिलकर ऐसे पौधों का रोपण कर रहे है जिससे आने वाली पीढ़ी को इसका फायदा मिलते रहेगा, साथ ही साथ इससे भूमि जल स्तर भी निष्चित तौर पर बढ़ेगा , जो बेहद आवश्यक है उन्होंने खासकर चौहान टाऊन के उन बुजुर्गों एवं देवतुल्य नागरिकों कि इस ड्राइव में बढ़चढकर हिस्सा लेने हेतु आभार व्यक्त किया और इस वर्ष कि तरह प्रति वर्ष वृक्षारोपण हेतु आर्टकॉम कि टीम से आग्रह किया !
हम आपको बता दे कि हमारी टीम के द्वारा लगातार वृक्षारोपण के साथ साथ ऐसे बड़े कालोनियों वार्डो में लोगों को जल संरक्षण हेतु वाटर हार्वेस्टिंग हेतु भी प्रेरित किया जा रहा है और जानकर खुशी की बात यह हुई है कि इस चौहान टाऊन में ग्यारह जगहों पर वाटर हार्वेस्टिंग किया गया है !
अभियान के मीडिया सलाहकार अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा आज के वृहद वृक्षारोपण ड्राइव को सफल बनाने हेतु चौहान टाऊन के अध्यक्ष सागरिका पाढ़ी एवं रहवासियों तथा आर्टकॉम के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया ! इस कार्यक्रम में चौहान टाऊन से अध्यक्ष सागरिका पाढ़ी, सुरेन्द्र यादव,
संदीप सबरवाल,दीपा बछावत,मुकेश, प्रीतीश गुहा,
ललित, योगेश त्रिवेदी, श्यामल कारकून, सरिता बिसोई, पल्लवी, अल्का दिया, हाय दी, मिली राय, नामदेव जी , पी एन खरे, आर पी सिंह, एवं श्री श्रीमती दत्ता गुप्ता
उपस्थित थे एवं आर्टकॉम हर आंगन एक पेड़ कि ओर से श्री करमजीत सिंह , आर के श्रीवास्तव, शारदा गुप्ता जी ,निशु पांडे, मेघा कौर, गुरुनाम सिंह, अमिताभ भट्टाचार्य,रविंद्र देवांगन,भास्कर तिवारी, श्रीनिवास मिश्रा, नीलकमल सोनी,शिव शंकर यादव,श्री राम आदि उपस्थित थे