BHILAI

कर्मा चौक से लेकर लोहिया पेट्रोल पंप तक बन रही नाली में भारी भ्रष्टाचार-हरिओम तिवारी

नगर निगम अधिकारी कमीशन खाने में मस्त और व्यस्त

भिलाई। नगर निगम भिलाई के निर्दलीय पार्षद आज से नेहरू नगर जोन कार्यालय के पास भेलवा तालाब के मुख्य द्वार के बाहर अनिश्चित कालीन धरना प्रारंभ कर दिये है। हरिओम तिवारी, रविशंकर कुर्रे, रानू राजू साहू, जितेन्द्र बंजारे सहित अनेक समर्थक इनके साथ आज पहले दिन के धरने पर बैठे। पार्षद हरिओम तिवारी ने हमारे संवाददाता सेे चर्चा करते हुए कहा कि सुपेला वार्ड 17 से लेकर वार्ड 6 तक (कर्मा चौक से लेकर लोहिया पेट्रोलपंप तक) मुख्य सड़के के किनारे दो करोड़ की लागत से जो नाली निगम बनवा रही है इसमें भारी भ्रष्टाचार है और सभी लोग भ्रष्टाचार में लिप्त है। पन्द्रहवे वित्त आयोग के पैसे से मजबूत व अच्छे खम्भों को निकालने का काम निगम के अधिकारी कर रहे है। बिना भौतिक सत्यापन कराये ये खम्भे सही है या खराब है, इसकी जांच करने वाला कोई जिम्मेदार अधिकारी नही है। निगम अधिकारियों द्वारा निकाले जा रहे खंभे जबकि बेहद मजबूत है वही जो नये खंभे लग रहे है, वे बेहद ही कमजोर और बहुत ही घटिया है। निगम के अधिकारी मेरी मर्जी की तर्ज पर निगम के अधिकारी अपनी मनमर्जी चला रहे है और पुराने खंभों को निकालकर नये खंभे स्ट्रीट लाईट वाले लगा रहे है। पाषर््ाद हरिओम तिवारी ने कहा कि निगम के अधिकारी ये बताये कि आखिर ये पूराने खंभे निकालकर नया खंभा लगाने का कार्य किस अधिकारी या जनप्रतिनिधि के इशारे पर कर रहे है। बडे ही तआज्जुब की बात ये है कि खंभों में पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व डिप्टी सीएम व नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव का फोटो था, उसे हटाकर निगम के अफसर स्थानीय विधायक और महापौर का फोटो खंभो में लगाने का काम कर रहे है, स्थानीय विधायक व महापौर अपने आपको सीएम और डिप्टी सीएम से बडा ओहदे वाला समझ रहे है जबकि टेण्डर में किसी के भी फोटो लगाने का कोई भी फार्मेट नही है। बड़े ही अफसोस के साथ यह भी बताना पड रहा है कि नेहरू नगर जोन 1 कार्यालय के पास स्थित भेलवा तालाब जो विकास की और साफ सफाई की कई वर्षों से राह ढूंढ रहा है, लेकिन उसे देखने न ही अफसरों का ध्यान है और न ही जनप्रतिनिधियों का। दो बार भेलवा तालाब का निरीक्षण आयुक्त राजीव पाण्डेय द्वारा किया गया। लेकिन उसके बाद भी आज तक काम चालू नही हो पाया। इस गार्डन में मोर्निग वाकर, युवक युवतियां व अन्य लोगों का आना जाना प्रतिदिन लगा रहता है, गार्डन के अंदर लोग तालाब की जलकुंभी बंद स्ट्रीट लाईट, एवं साफ सुथरा शौचालय नही होने के कारण काफी समस्याओं से जूझ रहे है, कशमकश यही स्थित संजय नगर तालाब की है, वह भी कब होगा विकास? वह अपने विकास की बाट जोह रहा है। निगम के अफसर सिर्फ और सिर्फ कमीशन के खेल में मस्त और व्यस्त है। शासन प्रशासन हमारी इन मांगों पर जल्द ध्यान नही देगा तो हमारा ये धरना प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button