पहले 4 वार्डो में 1.63 करोड़ टैक्स, पुनर्निर्धारण के बाद 2.06 करोड़
पहले 4 वार्डो में 1.63 करोड़ टैक्स, पुनर्निर्धारण के बाद 2.06 करोड़
– 4 वार्डो में 43 लाख बढ़त
रिसाली
रिसाली क्षेत्र में चल रहे कर पुनर्निर्धारण कार्य का आयुक्त मोनिका वर्मा ने निरीक्षण की। उन्होंने पुनर्निधारण कार्य करने वाली टीम से जानकारी ली। व्यवसायिक और आवासीय गणना की जांच की । खास बात यह है कि अब तक 4 वार्डो का पुनर्निधारण के बाद राजस्व लक्ष्य में 43 लाख की बढ़ोत्तरी हुई है।
आयुक्त मोनिका वर्मा के निर्दश पर निगम क्षेत्र के आवासीय और व्यवसायिक भवनों का संपत्तीकर का पुनर्निर्धारण किया जा रहा है। वार्ड 28 शक्ति विहार रिसाली क्षेत्र स्थित सिन्हा टायपिंग गली में चल रहे कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने न केवल गणना फार्म की सूक्ष्मता से जांच की, बल्कि आवास और दुकानों की नाप को ध्यान से देखा। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि अगर भवन किराए में संचालित है तो स्पष्ट रूप से गणना फार्म में व्यवसायिक उपयोग उल्लेख करे।
43 लाख बढ़ी राशि
संपत्तिकर विभाग के प्रभारी अधिकारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि वार्ड 22 मैत्रीकुंज, वार्ड 23 प्रगतिनगर, वार्ड 24 आजाद मार्केट व 25 आशीष नगर में संपत्तिकर निर्धारण का कार्य पूर्ण हो चुका है। चारों वार्ड में 43 लाख की राशि बढ़ी है। पूर्व में इन वार्डो में कर की रशि 1 करोड़ 63 लाख थी।
21 सद्स्य कर रहे नाप जोक
कर पुनर्निर्धारण करने 7 टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में 3 सद्स्य है। टीम के सद्स्य कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए स्व विवरणी को आधार मानते नए सिरे से नाप जोक कर रहे है।
5 प्रतिशत छूट 31 जुलाई तक
आयुक्त मोनिका वर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि संपत्तिकर 31 जुलाई तक जमा कर नियमतः 5 प्रतिशत छूट का लाभ ले सकते है। 1 अगस्त के बात 30 सितम्बर तक छूट 4 प्रतिशत होगी। इसके बाद अक्टूबर माह में जमा करने पर 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी