पंजाबी भाषा के शिक्षको प्रशिक्षको का हुआ सम्मान…
भिलाई। पंजाबी कल्चरल एण्ड वैलफेयर एसोसियेशन (छ.ग.) द्वारा पंजाबी भाषा के शिक्षको एवं स्वयंसेवी प्रशिक्षको का सम्मान समारोह सरदार बलबीर सिंह पुलिस महानिरीक्षक सी.आर.पी.एफ (सेवा निवृत) के मुख्य आतिथ्य तथा सरदार सी.एस.बाजवा (पूर्व सी. ई.ओ छ.ग. गृह निर्माण गया मण्डल) की अध्यक्षता में भिलाई में आयोजित किया।
कार्यक्रम में कैम्प 01 भिलाई गुरुद्वारे के प्रधान तथा विधायक प्रतिनीधि सरदार हरिन्दर सिंह नेहरू नगर गुरुद्वारे के सचिव तथा विधायकप्रतिनीधि सरदार पी एस बिन्द्रा, दुर्ग गुरुद्वारे के प्रधान तथा माजपा के जिला उपाध्यक्ष सरदार अरविन्दर सिंह खुराना हुडको गुरुद्वारे के प्रधान सरदार जसवीर सिंह हाऊसिंग बोर्ड गुरुद्वारे के प्रधान सरदार जे एस. सैनी, खुर्सीपार गुरुद्वारे के प्रधान सरदार बलदेव सिंह, खालसा कॉलेज दुर्ग की प्रिंसीपल श्रीमती लखविंदर कौर बालिया, खालसा कॉलेज दुर्ग के डायरेक्टर सरदार तरसेम सिंह ढिल्लो पंचशील पंजाबी एसोसियेशन के संस्थापक अशोक सूरी विशेष रुप से उपस्थित रहे कार्यक्रम के प्रारभ में संस्था के अध्यक्ष सी एस बाजवा के द्वारा स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
सरदार तरसेम सिंह द्वारा संस्था की गतिविधीयो की जानकारी दी गई मुख्य अतिथी द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी शिक्षको एवं प्रशिक्षको को साधुवाद दिया गया। उनके द्वारा पंजाबी भाषा के इतिहास, संघर्ष एवं उत्थान का उल्लेख किया गया ।