अर्थव महाविद्यालय में 61 यूनिट हुआ रक्तदान

पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले को किए सम्मानित
दिनांक 02 अगस्त 2025, शनिवार को अथर्व महाविद्यालय, धनोरा (जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़) में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन अत्यंत उत्साह और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य रक्त की आवश्यकता की पूर्ति के लिए जनजागरूकता बढ़ाना तथा युवा वर्ग को मानवीय सेवाओं के लिए प्रेरित करना रहा। शिविर का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें क्रमशः माननीय श्रीमती सरस्वती बंजारे, अध्यक्ष, जिला पंचायत दुर्ग (छ.ग.), माननीय श्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व गृह मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, श्रीमती श्रद्धा साहू, सभापति, जिला पंचायत दुर्ग (छ.ग.), श्रीमती रूलेश्वरी चंद्रशेखर बंजारे, चंद्रशेखर बंजारे पूर्व जनपद अध्यक्ष सरपंच, ग्राम पंचायत धनोरा, दुर्ग (छ.ग.), श्रीमान खिलावन माहू प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा डॉ. (श्रीमती) भारती साहू, निदेशक अधर्व महाविद्यालय, श्री निकेश साह, श्री गजेंद्र कुमार साहू, श्री हिरेन्द्र कुमार क्षत्रिय, सुरज साहू संयोजक रेड ड्रॉप फाउंडेशन, राम कुमार साहू, सह सचिव भिलाई जिला साहू संघ श्री आकाश पाल, जिला अस्पताल दुर्ग की ब्लड बैंक टीम एवं डॉक्टरगण, महाविद्यालय के समस्त शिक्षकीय एवं अशैक्षिक स्टाफ तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। ब्लड बैंक, जिला अस्पताल दुर्ग की टीम द्वारा रक्त संग्रहण की संपूर्ण प्रक्रिया कुशलता से संपन्न कराई गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान कर सेवा, दया और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल प्रस्तुत की। शिविर में कुल 61 यूनिट रक्त एकत्र कर जिला अस्पताल को प्रेषित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन के माध्यम से युवाओं से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की और इसे मानव सेवा का श्रेष्ठतम रूप बताया। आयोजन की सफलता में महाविद्यालय परिवार, छात्रों, शिक्षकों तथा तकनीकी सहयोगियों का योगदान उल्लेखनीय रहा।
अंत में, महाविद्यालय की संचालक एवं प्राचार्य डॉ. (श्रीमती) भारती साहू ने सभी सम्माननीय अतिथियों, रक्तदाताओं, सहयोगी संस्थाओं तथा उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से इस प्रकार के आयोजनों की जानकारी समाज तक पहुंचने से अधिक लोग रक्तदान जैसे कार्यों से जुड़ते हैं, जिससे जनहित कोप्रत्यक्ष लाभ मिलता है।