कलयुगी बेटे ने की सोते हुए पिता की हत्या
खुर्सीपार के थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने बताया कि घर वालों ने पुलिस को सुबह इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की पतासाजी कर उसे कुछ देर में ही गिरफ्तार कर लिया। भिलाई के खुर्सीपार स्थित बालाजी नगर में कलयुगी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। मामला सिर्फ इतना ही था कि पिता ने अपने बेटे को शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए, तो गुस्से में आकर बेटे ने अपने सोए पिता के सिर पर फावड़ा ही दे मारा। रात में जब घरवाले श्याम नारायण को अस्पताल लेकर पहुंचे तो उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
खुर्सीपार के थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने बताया कि घर वालों ने पुलिस को सुबह इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की पतासाजी कर उसे कुछ देर में ही गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी बीएसपी में ठेका मजदूरी का काम करता है और वह अक्सर अपने पिता से पैसे की डिमांड किया करता था। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक वारदात से पहले रात को पिता और बेटे में काफी विवाद हुआ था। पिता बेटे को नशा छोड़ने की सलाह दे रहे थे, जिसपर विवाद खड़ा हुआ। पिता और पुत्र के बीच इसी बात को लेकर बहस हुई। पिता की डांट से गुस्से में आए बेटे ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपी से अब हत्या की वारदात को लेकर पूछताछ कर रही है।
सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के चार बेटे हैं। तीसरे नंबर के बेटे ने अपने पिता की हत्या फावड़े से कर दी है। आरोपी बेटे को खुर्सीपार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के नशेड़ी होने का पता चला है। नशे की हालत में उसने वारदात को अंजाम दिया है।