BHILAI

खारुन से निकली कावड़ यात्रा का शिव भक्तों ने किया जोशीला स्वागत

कर्मा चौक पर हेल्थ कैंप लगाकर शिव भक्तों की गई सेवा कार्य

शिव भक्त उपकार चंद्राकर का सभी चौक चौराहों पर हुआ भव्य स्वागत

भिलाई *एक राष्ट्र, एक धर्म, एक समाज”सनातन एवं मानवता” के उद्देश्य को लेकर खारुन से शिवनाथ नदी तक 27 जुलाई को निकलेगी भव्य कांवड़ यात्रा*

सावन के पावन पवित्र माह में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक राजधानी दुर्ग एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने जा रहा है। शिवनाथ कांवड़ यात्रा समिति के तत्वाधान में 27 जुलाई 2025, रविवार को प्रातः 6:00 बजे, खारून नदी (कुम्हारी) से शिवनाथ नदी (महमरा एनीकट, दुर्ग) तक विशाल शिवनाथ कांवड़ यात्रा आज निकाली गई । कांवड़ यात्रा में जिला एवं प्रदेभर के नागरिक हजारों की संख्या में शामिल होकर हर हर महादेव एवं बोल बम के जयघोष के साथ भगवा रंग में रंगकर सनातन एकता, सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक जागरण का संदेश दिए गए ।
ये यात्रा बीजेपी प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर एवं उनकी टीम , तेजस , महेंद्र साहू , भास्कर उदय सैकड़ों शिव भगतो (महिला एवं पुरुष ) ने आज इस यात्रा मैं शामिल हुए उपकार चंद्राकर का शिव भगतो ,समाज सेवियों एवं विभिन्न संगठन जिसमें रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब छत्तीसगढ़ जिसमें संस्थापक सूरज साहू , डॉ हरजिंदर सिंह , तुलसी साहू संरक्षक रेड ड्रॉप, अखिलेश तिवारी फाउंडर , इंजी प्रेम किशन साहू फाउंडर , हीरा शंकर साहू , अमित द्विवेदी ,खेद राम साहू अध्यक्ष साहू मित्र सभा भिलाई, राम कुमार साहू सचिव जिला साहू भिलाई नगर, कबीर साहू युवा प्रकोष्ठ , मुरली साहू प्रदेश संगठन सचिव, गजेंद्र साहू युवा प्रकोष्ठ, सीरत कौर, पिंकी सिंह, पायल सहारे , अनुराधा वर्मा ,
सहित शिव भक्तों ने आज चंद्रा मोरया टॉकीज के पास कर्मा चौक में पैदल चलने वाले समस्त श्रद्धालुओं को मलहम पट्टी कर उन सभी का आशीर्वाद लिया शिव भक्त उपकार चंद्राकर का जोशीला स्वागत सभी चौक चौराहों पर किया गया कावड़ यात्रा में शिव भक्त जमकर शिव के भजनों पर जमकर थिरके और गजब आ माहौल था सभी शिव भक्त भक्ति में डूबे हुए नजर आए और शाम को महा आरती का आयोजन रखा गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button