BHILAI

एवाईसी केयर जल्द खुर्सीपार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में कम्प्यूटर लैब की करेगा स्थापना-अतुल गर्ग

एवाईसी केयर पर्यावरण, एजूकेशन, वूमेन इन्वायरमेंट, वाटर हार्वेस्टिंग के
लिए करेगा काम
भिलाई। अग्रवाल यूथ क्लब भिलाई के अध्यक्ष अतुल गर्ग ने पत्रकारेां से
चर्चा करते हुए कहा कि दो साल पहले अग्रवाल यूथ क्लब का गठन किया गया।
सामाजिक कार्योँ के लिए हमने इसका गठन किया है जिसका लाभ समाज के सभी
तबकों को मिले, इसके लिए हमने एवाईसी केयर एक ग्रुप तैयार किया है जो कि
हेल्थ, पर्यावरण, वूमेन इन्वायरमेंट,वाटर हार्वेस्टिंग जैसे कार्योँ को
करेगा और प्रतिभावान लोग एवं जिन लोगों की पहुंच नही है, लेकिन उनकी
प्रतिभा को निखारने का व मदद करने का काम एवाईसी केयर ने जिम्मा ले लिया
है।

अग्रवाल यूथ क्लब अपने तीसरे वर्ष में कला मंदिर मे 9 अप्रैल बुधवार
को विजय कौशल महाराज का कार्यक्रम आयोजित किया जिसका नाम परंपरा 3.0 था,
पूर्व में भी हमारे इस कार्यक्रम में विजयशंकर मेहता महाराज जी पधार चुके
हैं, जिसमें उन्होंने परवरिश, प्यार व अनुशासन पर अपना व्याख्यान दिया
था। बुधवार को कलामंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में परंपरा 3.0
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विजय कौशल महाराज ने काफी ज्ञान की बातें
बताई। श्री गर्ग ने आगे बताया कि आने वाली पीढी को मजबूत मनाना है,
बच्चों के जीवन में प्यार व अनुशासन कैसे रहे यह उन्हें सीखाना है।
अग्रवाल समाज सामाजिक रूप से सभी के हितों को हमेशा ख्याल रखता है, अभी
आने वाले समय में न्यू खुर्सीपार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में कम्प्यूटर
लैब की सुविधा अग्रवाल यूथ क्लब की ओर से हम प्रदान करने जा रहे है। छोटे
छोटे कार्यक्रम निरंतर होते रहेेंगे। आने वाले समय में बडे भवन, स्कूल पर
भी हम काम करेंगे। लोगों को नि:शुल्क अस्पताल मिले, उसपर भी हम भविष्य
में काम करेंगे। दिशाहीन होने वाले बच्चों के लिए ऑडिटोरियम का निर्माण
करायेंगे और ये सारा संकल्प लेकर हम काम कर रहे है, धीरे धीरे हम इन सब
पर कार्य करते हुए आगे बढेंगे।
इस दौरान पंत्र विजय कौशल महाराज ने जीवन को स्वस्थ्य और खुशहाल बनाने के
लिए तीन प्रमुख सिद्धांतों पर जिसमें परिवार के सभी सदस्यों को भोजन की
आदत एक साथ कम से कम पूरे दिन में एक साथ करनी चाहिए। परिधान शैली पर
ध्यान रखना चाहिए। हमारी मातृभाषा हिन्दी की महत्ता को भी इस दौरान बहुत
ही सारगर्भित तरीके से उपस्थित लोगों को समझाया। एआइसी केयर के अध्यक्ष
अतुल की टीम को इस सफल कार्यक्रम कें लिए बधाई दी। कार्यक्रम में और
चर्चा के दौरान अनूप अग्रवाल, अशीष अग्रवाल, बंशी अग्रवाल, अनिल जिन्दल,
मनीत जैन, दुर्ग से गौरीशंकर अग्रवाल, ललित सक्सेरिया, सुधीर अग्रवाल,
रतनलाल अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, दिलीप
अग्रवाल, सुनील जैन सहित अग्रवाल यूथ क्लब के सभी पदाधिकारी व सदस्य
मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button