BHILAI

श्री सांई नाथ जन सेवा समिति के होली के रंग में रंगे मानसिक निःशक्त बच्चे

 

श्री सांई नाथ जन सेवा समिति के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानसिक निःशक्त बच्चो के साथ स्नेह संपदा मानसिक निःशक्त बच्चो का विद्यालय, सेक्टर-8 भिलाई में उपस्थित बच्चो के साथ बडे ही हर्सोउल्लास के साथ होली मनाया गया। संस्था के सभी सदस्यो ने बच्चो को होली की शुभकामनाएं दी। सभी बच्चो को होली उपहार के रूप में होली टोपी, पिचकारी, मिठाई व आइस क्रीम दिया गया। और सभी बच्चो को रंग और गुलाल लगाकर होली की गीतों में खूब नाचे गाये। और सभी बच्चो को मिठाई भी खिलाया। संस्था के मार्गदर्शक डॉ. के. चिरंजीवुलू जी ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर यह उपस्थित बच्चो के लिए किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हम लोगो से संपर्क कर सकते है। इस अवसर पर बच्चो व संस्था के सदस्यो के द्वारा संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें होली गीत, भजन, फिल्मी गीत आदि सुनाया गया।
संस्था के अध्यक्ष श्री जी. माधव ने कहा कि संस्था के लिए यह एक सौभाग्य का अवसर है कि संस्था आप सभी के साथ होली मना रही है। संस्था के द्वारा जरूरतमंद बच्चो व दिव्यांगजनो के लिए सदैव द्वार खुले है। भविष्य में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए स्नेह संपदा विद्यालय संस्था से सम्पर्क कर सकते है। और सभी सक्षम व सम्पन्न लोग अपनी खुशियां जरूरतमंदों व दिव्यांगजनो के साथ बांटे। लोगो को अपनी त्यौहार, उत्सव, जन्मदिन आदि महत्वपूर्ण अवसर जरूरतमंद बच्चो के साथ मनाने चाहिए तथा उनकी मदद करनी चाहिए। सभी विद्यालयो में सभी बच्चो मे ऐसे संस्कार विकसित करने चाहिए कि वे अपनी खुशियों के पल अपने जरूरतमंद साथियो के साथ बांटे। दिव्यांग बच्चो को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सभी को मिलजुल कर कार्य करना होगा। समाज सेवको, एनजीओ, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं तथा व्यक्तिगत प्रयासों की अहम भूमिका है। दिव्यांग बच्चे विशेष प्रतिभाओ के धनी है। उनकी प्रतिभाओ और क्षमताओं को विकास के लिए समान अवसर प्रदान करना हम सबका कर्तव्य है। इस कार्यक्रम में संस्था की ओर से श्री डॉ. के. चिरंजीवुलु, एम. पापाराव, जी. माधव राव, जी. जगन्नाथ राव, बी. रवि, नेवेश कुमार सोनी, दीपक कुमार साहू, यू. अनिल, दीपक कुमार आदि उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button