28 वर्ष पहले शांति नगर पहुुंची थी जया प्रदा : बृजमोहन

आज भिलाई आगमन पर पुरानी यादें हुई ताजा
भिलाई। पुरानी यादें 27-28 वर्ष पहले 1997-98 मे जयाप्रदा जी का आगमन मेरे निवास शांतिनगर भिलाई मे हुआ था उस समय जया प्रदा जी तेलुगु देशम पार्टी की सांसद थीं, उस समय आंध्र प्रदेश मे भयंकर समुद्री तूफ़ान आया था और भीषण तबाही मची थीं, तब आंध्र प्रदेश वासियो की सहायतार्थ भिलाई इस्पात संयंत्र से आर्थिक सहयोग एवं पीड़ितों की मदद करने हेतु वह INTUC नेता स्वर्गीय BV भद्रइय्या जी के आमंत्रण पर भिलाई पहुंची थीं मैं उस समय तत्कालीन SADA (विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण ) का उपाध्यक्ष था और श्री अरुण वोरा जी दुर्ग के विधायक, एवंम आर. एन. वर्मा जी दुर्ग नगर निगम के महापौर थे, भिलाई इस्पात संयंत्र तथा समूची भिलाई बिरादरी ने तूफान पीड़ितों की सहायता करने मे अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया था सम्पूर्ण भिलाई बिरादरी तथा जया प्रदा जी को हमारा प्रणाम आज पुनः जया प्रदा जी का आगमन अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भिलाई हुआ है भिलाई आगमन पर उनका हार्दिक स्वागत है