बीएसपी मैनेजमेंट की नीतियों को लेकर उपजा
रोष, ईडी और सीजीएम से मिलकर करेंगे चर्चा
भिलाई। सेल स्टील प्लांट कांट्रेक्टर एसोसिएशन की आमसभा सोमवार की सुबह भिलाई निवास कॉफी हाउस में हुई। इस दौरान एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी सर्वसम्मति से चुन ली गई। जिसमें नए प्रेसीडेंट के तौर के. ए. अब्दुल कादर को फिर से जवाबदारी दी गई। आमसभा में सेल-भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान ठेका पद्धति से जुड़ी मैनेजमेंट की नीतियों पर कांट्रेक्टर ने रोष जताया और आरोप लगाया कि छोटे-छोटे कांट्रेक्ट खत्म कर बड़े कांट्रेक्ट दिए जा रहे हैं, इससे भविष्य में छोटे कांट्रेक्टर के सामने काम का संकट आ जाएगा।
सुबह शुरू हुई आमसभा में कोरम पूरा होने के बाद नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव की कार्यवाही शुरू की गई। जिसमें सर्वसम्मति से उपस्थित सदस्यों ने विभिन्न पदों के लिए जवाबदारी दी। नए प्रेसिडेंट के . ए. अब्दुल कादर बनाए गए। वहीं कार्यकारी प्रेसीडेंट जगन्नाथ मुखर्जी, महासचिव सीके मोहन, कोषाध्यक्ष के. तुलसीधरन पिल्लई, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट वी.एस. त्रिपाठी, वाइस प्रेसीडेंट के. ए. अंसार,आरएस कुरुप, उपमहासचिव संजय गुप्ता, एनपी मिश्रा एजाज खान और मनीष शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ पाल, अजय श्रीवास्तव, आर. यादव, किशोर, के. विजय कुमार, संतोष किरोडकर, मोहन, बीएमएस जयेश, आसिफ खान, सरफराज, सिग्मा, जुल्फिकार अली और के. थंगराज शामिल किए गए हैं।
सर्वसम्मति से निर्वाचित पदाधिकारियों ने एसोसिएशन के सदस्यों के प्रति आभार जताया और कांट्रेक्टर के हित में सक्रिय रहने का भरोसा दिलाया। बैठक में सेल-भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई। सदस्यों का कहना था कि जिस तरह छोटे-छोटे ठेके खत्म कर बड़े पैकेज बनाए जा रहे हैं, इससे छोटे ठेकेदारों के सामने रोजी-रोजी का संकट आ जाएगा। पदाधिकारियों ने कहा कि बीएसपी मैनेजमेंट इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। इससे सभी कांट्रेक्टर का काम प्रभावित हो रहा है। पदाधिकारियों ने बताया कि ईडी (वर्क्स) और मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) विभाग से तमाम मुद्दों पर चर्चा के लिए एसोसिएशन ने समय मांगा है।
पदाधिकारियों ने कहा कि मैनेजमेंट अगर तमाम मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक रुख अपनाते हुए चर्चा के लिए जल्द समय नहीं देता है तो ठेकेदारों के समक्ष काम बंद करने की सिवा कोई चारा नहीं होगा।
पदाधिकारियों ने बताया कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत मांगी गई सूचना पर भी मैनेजमेंट हीला हवाला कर रहा है और केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश का पालन नहीं कर रहा है। जिससे निकट भविष्य में एसोसिएशन को माननीय न्यायालय का रुख करना पड़ सकता है। बैठक में पदाधिकारियों ने लॉटरी से खोली जा रही निविदा का विरोध किया। सदस्यों का कहना था कि लॉटरी सिस्टम में सभी को कम नहीं मिल रहा। इसमें कुछ ठेकेदारों को तो काम मिल जाता है लेकिन बहुत से ठेकेदार बगैर काम के खाली बैठे रह जाते हैं। पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कार्यालय से नो ड्यूज सर्टिफिकेट (एनडीसी) हासिल करने में देरी हो रही है, इससे अंतिम भुगतान में भी विलंब हो रहा है।
सदस्यों ने आरोप लगाया कि सुरक्षा विभाग द्वारा सुरक्षा जांच के बहाने बिना किसी सूचना के मनमाने ढंग से जुर्माना लगाया जा रहा है वही ईएसआईसी अस्पताल होने के बावजूद ठेका मजदूरों की जांच निजी संस्थाओं के माध्यम से मनमानी दरों पर करवाई जा रही है जिसका आर्थिक भार अंतत: ठेकेदारों पर पड़ रहा है। सदस्यों ने कहा कि मैनेजमेंट छोटे वर्क आर्डर को समाप्त कर उन्हें बड़ी निविदाओं में परिवर्तित कर रहा है वर्तमान में 500 ठेकेदार विभिन्न वर्गों से नियम के तहत पंजीकृत है और बीएसपी मैनेजमेंट उन्हें लिए काम प्रदान करने में विफल साबित हो रहा है, इससे इन छोटे ठेकेदार के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है।
एसोसिएशन में इन सभी मुद्दों पर लंबी चर्चा हुई और तय किया गया कि मैनेजमेंट में ईडी और सीजीएम स्तर के अधिकारियों से सीधी बातचीत की जाएगी। यदि मैनेजमेंट इन मुद्दों पर चर्चा कर समाधान नहीं निकालता है तो निकट भविष्य में काम बंद करने के अलावा कोई चारा नहीं होगा।
बैठक में जगन्नाथ मुखर्जी,संजय गुप्ता,एनपी मिश्रा,के.टी. पिल्लै,ऋषभ पाल,हिमांशु, आर.ए. सिंह, मनीराम, सैयद अख्तर अली, मेराज अली, अनिल मेनन, ब्रिजेश सिंह, भास्कर राव, वनैया, राम सुन्दर मेहता, सरफराज,जे. फर्नांडीज, चोमन साहू, जी. मनोहरन नायर, राजू चौरसिया, गणेश सिंह, आसिफ खान, ख़ुशबुद्दीन, राजेश कुमार सचदेव, संतोष गिराडकर,पप्पू शर्मा,मोहन राव,आई. मन्ना,बलिराम यादव,वी. किशोर, के.एल जंघेल, श्याम कुमार नायर, आर.सी. पाल,रूपेन्द्र यादव, राजीव, आर.के गुप्ता, विजय कुमार, आर.एस कुरुप, आर विजयनाथन, केए अब्दुल कादर, सी.के मोहन, मनीष कुमार शर्मा, के. थंगराजन, के.ए. अंसार ,सिग्मा एंटरप्राइजेज, अजय, श्री सचारिया, नवीन, रामायण सिंह, चौवा राम साहू, विद्या सागर त्रिपाठी और मोहम्मद जुल्फिकार अली सहित अन्य सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।