भिलाई - दुर्ग

विद्युत क्षेत्रीय मुख्यालय दुर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मॉं के नाम किया वृक्षारोपण

 

दुर्ग,  छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज द्वारा इस वर्ष वृक्षारोपण महोत्सव के तहत पूरे प्रदेश में स्थापित अपने विभिन्न विद्युत कार्यालयों और उत्पादन संयंत्रों में 15 अगस्त 2025 तक 50 हजार फलदार एवं छायादार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 18 जुलाई 2025 रायपुर नाका स्थित छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्यालय परिसर में मुख्य अभियंता श्री संजय खंडेलवाल, अधीक्षण अभियंता श्री एस मनोज एवं उपमहाप्रबंधक वित्त एवं लेखा श्री वाय कोसरिया सहित मुख्य अभियंता एवं वरिष्ठ लेखाधिकारी कार्यलय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बड़े ही उत्साह के साथ ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम’’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण में सहभागिता दी। उल्लेखनीय है कि दुर्ग रीजन(दुर्ग, बालोद, बेमेतरा जिले) में लगभग 03 हजार 255 पौधे लगाने का लक्ष्य पॉवर कंपनी द्वारा दिया गया है, जिसके तहत दुर्ग रीजन के अधीनस्थ सभी कार्यालयों में वृक्षारोपण निर्धारित तिथि तक कर लिया जाएगा।

क्षेत्रीय मुख्यालय परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कटहल, करंज, कैथ, कचनार, नीम, गुलमोहर, मौलश्री, पुत्रणजीवा, केशामिया आदि प्रजातियों के लगभग 50 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता श्री संजय खंडेलवाल ने कहा कि पेड़ जीवन, वृद्धि और निरंतरता का प्रतीक होते हैं, ठीक वैसे ही मॉं अपने बच्चों को जीवन देती है और उनका पालन-पोषण करती है। वृक्षारोपण कार्यक्रम से ना केवल पर्यावरण को लाभ होगा, बल्कि प्रकृति और मॉं के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का एक अच्छा तरीका है। उन्होंने कहा कि मॉं और प्रकृति दोनों ही जीवनदायिनी है। जीवनदायिनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्रोत वृक्ष ही हैं। जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है, इसलिए पेड़ लगाना आदत में शामिल होना चाहिए। मुख्य अभियंता ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी व्यक्ति को सजग होना चाहिए और अधिक से अधिक पौधे लगाकर प्रकृति को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त रखने में अपना योगदान देना चाहिये। उन्होंने कहा कि पौधरोपण करने के पश्चात् इनकी सुरक्षा और संवर्धन भी हमारी जिम्मेदारी है, तभी हम सहीं मायने में पर्यावरण संरक्षण में सार्थक योगदान दे पाएंगे। उन्होनें दुर्ग रीजन के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को लक्ष्य से अधिक पौधे लगाने हेतु अपील किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कल्याण अधिकारी श्री डी.के.डूम्भरे, कार्यपालन अभियंता श्रीमती अनसुईया ठाकुर एवं श्रीमती दुर्गेश नंदिनी देवांगन, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री संतोष साहू, विधि अधिकारी सुश्री रश्मि शर्मा, प्रकाशन अधिकारी श्रीमती माया चन्द्राकर एवं निज सचिव श्री बी.एस.राजपूत सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पौधे लगाकर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button