यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई के पदाधिकारियों का त्रैवार्षिक चुनाव सम्पन्न
![यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई के पदाधिकारियों का त्रैवार्षिक चुनाव सम्पन्न यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई के पदाधिकारियों का त्रैवार्षिक चुनाव सम्पन्न](https://page-9.com/wp-content/uploads/2025/02/758596fd-124f-46d9-b326-6545cab0c6cb-780x470.jpg)
भिलाई । यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई के पदाधिकारियों का त्रैवार्षिक चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुआ । इण्डियन कॉफी हाउस सेक्टर 10 में आयोजित चुनाव प्रक्रिया में अध्यक्ष ऋषिकान्त तिवारी , उपाध्यक्ष सुधीर अवधिया और महेन्द्र देवाँगन चुने गये । चेयरमेन के पद पर के. सुब्रमण्यम एवं कोषाध्यक्ष के पद पर हेमलाल देवाँगन चुने गये। सभी पदों के लिए एक एक आवेदन ही प्राप्त हुए थे । इनका कार्यकाल 2025 से 2028 तक तीन वर्षों का रहेगा।
नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से सचिव के पद पर सुबोध देवाँगन का मनोनयन किया । एपीसी के पद पर पंकज मेहता , सीपीसी के पद पर सुमन माण्डवे , ईपीसी के पद पर पी. के. सिंह , आईटीसी के पद पर दीपक कुमार दीमन का मनोनयन किया गया । चुनाव अधिकारी के रूप में यूथ हॉस्टल्स कोरबा इकाई से मोहनलाल साहू , पर्यवेक्षक के रूप में भिलाई इकाई के वरिष्ठ सदस्य पी. के. सिंह तथा छानबीन समिति में श्रावणी सेनगुप्ता और शिल्पी सरकार उपस्थित रहे । इस अवसर पर भिलाई इकाई के संस्थापक सदस्य एस. सुरेश राव एवं वरिष्ठ सदस्य पी. के. सिंह का यूथ हॉस्टल्स के प्रति समर्पण , जुड़ाव और सक्रियता को ध्यान में रखकर समग्र योगदान के लिए विशेष सम्मानित किया गया ।
पदाधिकारियों के त्रैवार्षिक चुनाव सह पारिवारिक मिलन समारोह में संस्था के वरिष्ठ सदस्य एवं प्रख्यात चिन्तक विचारक समालोचक जयप्रकाश साव , भारती साव , श्वेता तिवारी , ओमकुमारी देवाँगन , अंशुल देवाँगन , के. सिन्धु , के. स्तुति , राहुल जांगड़े , प्रिया जांगड़े , भूमिका देवाँगन , लीना देवाँगन , आकांक्षा देवाँगन , देवांश माण्डवे , सविता सिंह , रेणुका साहू , बी. समीर , पुष्पलता वर्मा , मृणाल पिल्लई , कर्नल ( रिटा. ) हरिशरणजीत कौर , रश्मि मेहता , कल्पना अवधिया , नीतू वर्मा सहित अन्य सदस्यों की सराहनीय भागीदारी रही । कार्यक्रम का संचालन सुबोध देवाँगन ने एवं आभार ज्ञापन ऋषिकान्त तिवारी ने किया ।