Breaking News

देवांगन समाज कोहका मंडल के द्वारा परमेश्वरी महोत्सव हर्षोल्लास से संपन्न

* विशिष्ट अतिथियों एवं समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया
* हमें अपनी संस्कृति एवं संस्कार की रक्षा करते हुए समाज को आगे ले जाना है : घनश्याम देवांगन

भिलाई। देवांगन समाज कोहका मंडल के द्वारा परमेश्वरी भवन कोहका में परमेश्वरी महोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथियों एवं प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समारोह में प्रसिद्ध नाड़ी वैद्य एवं संत बिरेंद्र देशमुख का उनके योगदान के लिए सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक रिकेश सेन के प्रतिनिधि एडवोकेट प्रेमचंद देवांगन, देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल देवांगन, कुरूद मंडल अध्यक्ष श्रीराम देवांगन, वरिष्ठ पत्रकार टीएस पिपरिया, भिलाई निगम सभापति गिरवर बंटी साहू विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
प्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था रंग झरोखा के डायरेक्टर दुष्यंत हरमुख, प्रसिद्ध गायिका रिंकी देवांगन एवं उनकी टीम के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शकों का मन मोह लिया। समाज द्वारा गायक एवं वादक सहित सभी कलाकारों का सम्मान किया गया।
नाड़ी वैद्य एवं संत बिरेंद्र देशमुख ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें भक्ति के साथ साथ अपने स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए अपने खान-पान पर नियंत्रण रखना जरूरी है। आजकल के टाक्सिक भोजन के विशैलापन से बचने के लिए पुराने समय में उपयोग आने वाली फूलकांस के बर्तन में भोजन करना चाहिए। इससे चर्मरोग में लाभ मिलता है।
अपने उद्बोधन में अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने कहा ईष्ट देवी माता परमेश्वरी की छत्रछाया में देवांगन समाज फल-फूल रहा है। हमें अपनी संस्कृति एवं संस्कार की रक्षा करते हुए समाज को आगे ले जाना है। समाज के वरिष्ठ शंकरलाल देवांगन ने कहा कि हमारे पुरोधाओं ने कड़ी मेहनत और परिश्रम से समाज को संगठित किया है। उसे हमें बनाए रखते हुए मिल जुलकर आगे बढ़ना है। एडवोकेट प्रेमचंद देवांगन ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए सभी एकजुट होकर रहें।
प्रथम सत्र में दुर्ग जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष पुरानिक राम देवांगन, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र लिमजे, कैम्प भिलाई मंडल अध्यक्ष भेदूराम देवांगन, संत माताजी, विशेष रूप से उपस्थित हुए। देवांगन समाज कोहका की अध्यक्ष श्रीमती तारा देवांगन, सचिव मुकेश देवांगन, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र देवांगन , महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सीमा देवांगन, सचिव रीना देवांगन सहित पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया। महोत्सव की शुरुआत मां परमेश्वरी मंदिर में दीप प्रज्वलन, पूजा अर्चना एवं आरती से हुई। समाज की महिलाओं ने जसगीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन मनोज देवांगन ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button