अग्रवाल समाज की महिलाओं ने दिया प्रीवेडिंग शूट के खिलाफ संदेश
भिलाई। अग्रसेन जयंती सप्ताह के अंतिम दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें छोटे बच्चों से लेकर युवाओं एवं महिलाओं ने भी नाटकों के माध्यम से संदेश दिये. समाज की महिलाओं ने इस अवसर पर युवाओं का आह्वान किया कि वे अपने संस्कारों को न भूलें. उन्होंने युवा पीढ़ी को प्री-वेडिंग फोटोशूट की अपसंस्कृति से बचने की भी सलाह दी.
3 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे अग्रसेन चौक नेहरू नगर में महाराज अग्रसेन की पूजा अर्चना की गई. इसमें बड़ी संख्या में समाज बंधुओं ने हिस्सा लिया. शाम 6:00 बजे से अग्रसेन भवन, सेक्टर-6 में ग्रैंड हाउजी का आयोजन किया गया जिसमें लाखों रुपए के इनाम विजेताओं ने प्राप्त किये.
समाज के अध्यक्ष बंसी अग्रवाल और सचिन अनिल अग्रवाल ने बताया कि युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने को सम्पूर्ण आयोजन के दौरान प्रधानता दी गई. स्वर्ण सीढ़ी की अवधारणा को जहां पुरखों के सम्मान से जोड़ा गया वहीं प्री-वेडिंग फोटोशूट के साइड इफेक्ट्स के बारे में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया. खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा युवाओं को शारीरिक रूप से सक्रिय रहने की प्रेरणा दी गई. उन्होंने मोबाइल फोन के बेजा इस्तेमाल के खिलाफ भी सचेत किया गया.
रात्रि 8:00 बजे से समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल थे. उन्होंने अपने संबोधन में समाज से अच्छे-अच्छे कार्यक्रम कर समाज का नाम गौरवांवित करने की अपील युवाओं से की. उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान किया. कार्यक्रम का संचालन समाज के अध्यक्ष बंसी अग्रवाल ने किया.