भिलाई - दुर्ग
मातोश्री रमाई जी की जयंती धूम धाम से मनाई गई
![मातोश्री रमाई जी की जयंती धूम धाम से मनाई गई मातोश्री रमाई जी की जयंती धूम धाम से मनाई गई](https://page-9.com/wp-content/uploads/2025/02/38edb9a5-8431-4cba-8ca1-880c2eded28e-780x470.jpg)
7 फरवरी त्याग मूर्ति मातोश्री रमाई जी की 127 वी जयंती जेतवन बुद्ध विहार बेकूंठ धाम मे बड़े ही धुमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सभी ने मिलकर सामूहिक बुद्ध वंदना किया,जयंती समारोह मे उपस्थित सभी बौद्ध उपासक उपासिकाओं ने मातोश्री रमाई जी के छाया चित्र पर बारी बारी पुष्प अर्पण भी किया। सभी ने एक स्वर मे कहा की माता रमाई एक ऐसी नारी शक्ति जिनके त्याग ,समर्पण और बलिदान की बदौलत बहुजन समाज व सर्व समाज की नारी को भारत वर्ष में सम्मान से जिने का अधिकार मिला। जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए बौद्ध समाज से जुड़े लोगो ने बड़चढ़ कर हिस्सा लिया।