कलर बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन
दिनांक 5.01.2025 रविवार को मार्शल आर्ट्स की संस्था कारा-कु-जु-बो-काई-कान फुल कॉन्टैक्ट कराते द्वारा कलर बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, हाउसिंग बोर्ड भिलाई में संस्था के डायरेक्टर सेंसाई गिरीराव के मार्गदर्शन में सीनियर परीक्षक रामकुमार पांडे, गांधी सोनी, सुभाष सोनी, लक्ष्मी तिवारी एवं सहायक परीक्षक मोनप्रीत कौर लहरी, निहार रंजन त्रिपाठी एवं मुस्कान मूंदड़ा की देखरेख में संपन्न हुआ।
इस ग्रेडिंग परीक्षा में मुख्य रूप से खिलाड़ियों का स्टैमिना, बॉडी कंडीशनिंग, काता, कुमीते, एटिकांस एवं फुल कांटेक्ट फाइट की पावर और तकनीक को परखा गया।
अंत में ग्रेडिंग परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को बेल्ट व प्रमाणपत्र वितरित किया गया।
ग्रेडिंग परीक्षा के सफल छात्र-छात्राएं निम्न है:
ब्राउन-1 बेल्ट: पीहू लांजेवार, आन्या राज, महक फातिमा।
डार्क ग्रीन-2 बेल्ट: तरणवीर सिंह ढींगरा।
डार्क ग्रीन-1 बेल्ट: तृषा जैन, रूही शर्मा।
यलो-2 बेल्ट: पाखी अग्रवाल, अविष मनराल, गौरव हुमाने, सोहम जोशी, निशा यादव, निशिता भगत, कश्वी सूरी कपिश सूरी, अथर्व घीके, कृतिका यादव।
यलो-1 बेल्ट: दक्ष नाग।
डार्क ब्लू-2 बेल्ट: हर्षिता सिंह, आद्या राव, रुद्रांश सिंह, लावण्या सुलाखे, प्रणय सुलाखे, पूर्वी सिंह, मेहुल देवांगन, वेरोनिका पुलिवर्ती।
डार्क ब्लू-1 बेल्ट: तेजस पाल, सस्मिता तांडी, विवेक पाण्डेय, वैष्णवी पाण्डेय, पारुल त्रिपाठी, हर्ष शर्मा, सिद्धि चवन, प्रद्युम्न शर्मा, स्नेहल चवन।
ऑरेंज बेल्ट: रायन दावड़ा।