करियर

एमएलए देवेन्द्र पूरे देश का बडा युवा नेता है, पुलिस बलौदा बाजार कांड में साठ दिन में भी नही कर पाई चालान पेश-उदयभान छिब

पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगा प्रश्रचिन्ह, युकां की राष्ट्रीय मुहिम बेरोजगारी व नशाखोरी लगातार रहेगी जारी, डबल इंजन की सरकार में युवाओं की आवाज नशा नही रोजगार दो

देवेन्द्र की माताजी ने संविधान की पुस्तक राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपी, मां के छलके आंसू…

भिलाई। अखिल भारतीय युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभान सिंह छिब
आज अपने छग प्रवास के दौरान दुर्ग भिलाई पहुंचें। सबसे पहले वे सुपेला
घडी चौक स्थित पूर्व सांसद चंदूलाल चन्द्राकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण
किया। इस दौरान युकांईयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उसके बाद वे सीधे
भिलाई के युवा विधायक देवेन्द्र यादव के सेक्टर 5 स्थित निवास स्थान
पहुंचकर देवेन्द्र यादव के परिजनों से मिले और विधायक देवेन्द्र यादव की
माताश्री से आशीर्वाद लेकर उन्होंने माताजी को ढांढस बधाते हुए कहा कि
देवेन्द्र यादव के साथ देश का हर युवा उनके साथ खडा है।

दिल्ली से लेकर छग तक सभी बडे लीडर देवेन्द्र यादव के साथ खडे हैं। राहुल गांधी की भारत
जोडो यात्रा एवं छग की जनता की सेवा व प्यार को इस डबल इंजन के सरकार के
नेता पचा नही पा रहे हैँ, देवेन्द्र यादव देश का युवा नेता है, भाजपा की
सरकार उसके बढते कद से बेहद घबराई हुई है, यही प्रमुख कारण है कि
देवेन्द्र यादव को जेल में डाल दिया गया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन की
कार्यप्रणाली पर प्रश्र चिन्ह लगाते हुए कहा है कि आज साठ दिन बीत जाने
के बाद भी बलौदा बाजार हिंसा कांड में जेल में बंद देवेन्द्र यादव का
चालान कोर्ट में पुलिस पेश नही कर पा रही है। ये सीधे तौर पर पुलिस के
कार्यप्रणाली पर प्रश्र चिन्ह है।

आज पूरा देश बेरोजगारी और ड्रग्स की
चपेट  में है। युवा नशे में बर्बाद हो रहा है, इसका असर युवा के साथ ही
उसके परिवार पर पड रहा है, लेकिन डबल इंजन की सरकार के नेता व सत्ता में
बैठी भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधि सेवा करने वालों जनप्रतिनिधियों को जेल
की हवा खिला रही है, और जो लोग छग और देश में क्राईम कर रहे है,वेैसे
अपराधी बेखौफ होकर खुलेआम घूम रहे हैँ, छग  के युवक कांग्रेस के
पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में भारी जोश आज मैेने देखा, रायपुर में जो
उपचुनाव हो रहे हैं, उसमें कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा को जो बनाया
गया है, उसके प्रति कार्यकर्ताओं का जो कैपेंनिंग है, और जो जोश है वह 13
तारीख तक कायम रहे। आकाश शर्मा को जीतने से कोई भी रोक नही सकता। छग में
भाजपा की सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर है, अपराधी बेखौफ है,
चुनाव के समय ही भाजपा की सरकार राष्ट्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर
कांग्रेस नेताओं को टारगेट कर रही है, जो कि गलत है।
श्री छिब  ने आगे बताया कि पूरे देश में राष्ट्रीय मुहिम युवक कांग्रेस
नशे और बेरोजगारी को लेकर चला रही है, हमारा कहना है कि नशा नही रोजगार
दो। देश को युवराज राहुल गांधी चूंकि देवेन्द्र यादव को बहुत अच्छे से
जानते पहचानते है, इन सारे हालातों की रिपोर्ट मै उन्हें दिल्ली पहुंचकर
दंूगा। देवेन्द्र महापौर भी रहे और दूसरी बार भी विधायक है, भाजपा
देवेन्द्र यादव से डरी हुई है, देवेन्द्र यादव से मेरा पारिवारिक संबंध
है, भले मुझे देर हुई लेकिन आज मैने उनके परिवारजनों से भेंट मुलाकात की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने के बाद विधायक देवेन्द्र यादव की माताश्री के
आंसू छलक पडेँ।

मां ने कहा देवेन्द्र सहित देश के करोडों बेटे मेरे अपने
बेटे हैँ, देवेन्द्र का कांग्रेस पार्टी के लिए बडा योगदान है, बीजेपी के
पेट में काफी दर्द है, देवेन्द्र यादव सच्चा और इमानदार नेता है, और सबका
सम्मान करते हुए सबसे सामंजस्य बनाकर चलने वाला नेता है।
इस दौरान विधायक देवेन्द्र यादव  के निवास पर देवेन्द्र यादव के बडे भाई
धर्मेन्द्र यादव, राजनांदगांव के युवक कांग्रेस के नेता लिखिल द्विवेदी,
एमआईसी मेंबर एकांश बंछोर, संदीप निरंकारी, सुमीत पवार, संदीप वोरा,
पार्शद साकेत चन्द्राकर, पार्शद अभिषेक मिश्रा, अरविंद राय, अमन रेखी,
सतनाम सिंह, मनीश तिवारी, अर्जुन शर्मा, अलिहुसैन सिद्दिकी, जी याकूब,
युवक कांग्रेस के नेताओं में कोको पाढी, जुल्फिेकार, पलाश लिमेश, विभोर
दूरगरकर, गुरलीन सिंह, सतनाम सिंह सहित बडी संख्या में युवक कांग्रेस एवं
एनएसयूआई के लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button