करियरभिलाई - दुर्ग

विश्व शान्ति संदेश – 1000 कंठयुक्त सांगीतिक आयोजन 

भिलाई नगर – छत्तीसगढ़ की पावन भूमि इस्पात नगरी भिलाई के जयंती स्टेडियम परिसर , सिविक सेंटर में आगामी 17 नवम्बर रविवार को संध्या 6 बजे भव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । “गीत वितान कला केंद्र” (स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स) की ओर से विश्वशांति के संदेश के प्रचार – प्रसार के लिए एवं गुरुदेव रवींद्र नाथ ठाकुर के शांत इस से युक्त गीतो की माला को लेकर एक मंच पर 1000 कंठ गायन प्रस्तुत करने जा रहे हैं । जिसमें विद्यालय एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थी एवं प्रतिष्ठित गायक – गायिका स्व: सुश्री शिप्रा भौमिक के प्रति श्रद्धांजलि को भी व्यक्त करेंगे ।

इस कार्यक्रम में विश्वभारती विवि., शांति निकेतन (प. बंगाल) से आमंत्रित कलाकार एवं भिलाई के वादक कलाकार भी संगत करेंगे | कार्यक्रम में रविन्द्र भारती सोसाइटी कोलकाता , कोलकाता एवं देश के सुप्रसिद्ध कलाकार सहित गणमान्य अतिथि उपस्थित होंगे । इस कार्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र , ऑफिसर्स एसोसिएशन , बी एस पी एवं एन.एस.पी.सी.एल का विशेष सहयोग हमे रहेगा । इस कार्यक्रम के माध्यम से विश्व स्तर पर भिलाई नगर छ. ग. प्रदेश का यह प्रथम आयोजन है , जिसमें विश्व शांति को प्रसारिता किया जा रहा है ।

इस सांगीतिक आयोजन में भिलाई , दुर्ग , राजनांदगांव , जगदलपुर , आदि स्थानों के कलाकार मंच पर प्रस्तुति देंगे ।

इस आयोजन की संकल्पना एवं निर्देश स्व: सुश्री शिप्रा भौमिक , (संस्थापिका) “गीत वितान कला केंद्र” एवं नृत्यमणि मिथुन दास की है । कार्यक्रम संजोयक – नरेंद्र कुमार बंछोर , संरक्षक – श्री बीमान दास, बी के मोहम्मद एवं कार्यक्रम प्रबंधन निर्देशक – सरसिज घोष है । कार्यक्रम कोर्डिनेटर श्रीमती चंद्रा बेनर्जी , अश्मिता बेनर्जी,
संस्कृतिक सलाहकार शक्ति चक्रवर्ती , अध्यक्ष – श्रीमती रजनी सिन्हा , उपाध्यक्ष – सोमेन कुंडू एवं आयोजन समिति के सदस्य गणों की सक्रिय भूमिका महत्वपूर्ण है ।प्रेस वार्ता मे प्रमुख रूप से वी के मोहम्मद, विमान दास (गोरा ), सरसिज घोष, मिथुन दास, शक्ति चक्रवर्ती,रजनी सिन्हा, रचना श्रीवास्तव, अस्मिता बैनर्जी, सोमेश्वर राव, हर्ष साहू,राजिल वर्मा, रचित पिल्लई मौजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button