त्यौहारी सीजन दीपावली धनतेरस पर गोल्ड मार्केट में मौजूद रहेंगे पुलिस के आम्र्स गार्ड, किसी भी तरह की लूट का प्रयास करने वाले अपराधियों से निपटने दुर्ग पुलिस पूरी तरह मुस्तैद : एसपी शुक्ला
भिलाई। सेक्टर 6 स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस कप्तान जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा सभी थानेदार व राजप्रत्रित अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आगामी धनतेरस व दीपावली को देखते हुए बैठक संपन्न हुई। एसपी श्री शुक्ला ने तल्ख लहजें में पुलिस अफसरों से कहा है कि त्यौहार को देखते हुए आम पब्लिक सोने चांदी की खरीददारी बेखौफ होकर करें। अपराधियों पर नकेल कसे। मुखबिर तंत्र मजबूत करें।
पब्लिक मार्केट में खरीददारी हेतु जब जाए तो उनका पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा हुए दिखे। विजवल पुलिसिंग पर हमारा ज्यादा फोकस रहेगा। सोने चांदी के दुर्ग भिलाई के मार्केट में आम्र्स गार्ड (एक चार का बल) जिन जिन मार्केट में सोनेचांदी की दुकानें है वहां पर आम्सगार्ड लगाया जा रहा है। ताकि लूटपाट करने वाले या प्रयास करने वाले अपराधी पर नकेल कसी जा सके।
और यदि कोई अपराधी इस तरह का प्रयास करता है तो दुर्ग पुलिस उससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। बैठक में उपस्थित अफसरों में एडिशन एसपी शहर सुखनंदन राठौर, एडिशन एसपी अभिषेक झा, एडिशन एसपी ग्रामीण वेदव्रत सिरमौर, सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी, क्राईम डीएसपी हेमशंकर नायर, सीएसपी हरीश पाटिल, डीएसपी अलेकजेंण्डर किरो सहित थानेदार उपस्थित थे।