नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के लिए मतदान सामग्री का हुआ वितरण
![नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के लिए मतदान सामग्री का हुआ वितरण नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के लिए मतदान सामग्री का हुआ वितरण](https://page-9.com/wp-content/uploads/2025/02/26955693-3930-458c-a85c-8ab0d704d5e6-780x470.jpg)
-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर मतदान दल वाहन को किया रवाना
-भारती विश्वविद्यालय पुलगांव दुर्ग से नगर पालिक निगम दुर्ग, भिलाई एवं रिसाली के लिए कुल 276 मतदान दलों ने किया प्रस्थान
दुर्ग 10 फरवरी 2025/ जिले में नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत 11 फरवरी 2025 को सफलतापूर्वक मतदान सुनिश्चित करने आज भारती विश्वविद्यालय पुलगांव दुर्ग में नगरीय निकायों के लिए निर्धारित मतदान सामग्री का वितरण किया गया। सामग्री वितरण के पश्चात् कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुर्ग नगर निगम अंतर्गत नगर पालिक निगम दुर्ग के लिए 265 मतदान दल, नगर पालिक निगम भिलाई के लिए 8 मतदान दल एवं नगर पालिक निगम रिसाली के लिए 3 मतदान दलों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री चौधरी ने सामग्री वितरण स्थल में लगाए गए विभिन्न स्टालों में मतदान दल को वितरित की जाने वाली मतदान सामग्री का अवलोकन किया एवं दल के सदस्यों, निर्वाचन प्रक्रिया में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों से मतदान के संबंध में चर्चा की। इस दौरान एसपी श्री जितेन्द्र शुक्ला, रिटर्निंग अधिकारी एडीएम श्री अरविन्द एक्का एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।