BHILAI

बीजापुर आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों को सुपेला घड़ी चौक पर भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि, नक्सलियों के कायराना हमले की निंदा

भिलाई । छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए जवानों को सोमवार की रात सुपेला के घड़ी चौक पर भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एकत्रित हो श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विधायक वैशाली नगर रिकेश सेन और जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन ने केंडल जला कर शहीद वीर जवानों का स्मरण कर नक्सलियों के कायराना हमले की निंदा की।

कल रात पटना सामाजिक बैठक से भिलाई लौटे विधायक सेन ने केंडल जला कर रात्रि साढ़े 10 बजे सुपेला चौक पर शहीद वीरों को श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि कल बीजापुर आईईडी ब्लास्ट में बुधराम कोरसा पिता पाण्डू कोरसा डीआरजी, सोमड़ू वेट्टी पिता सन्नू वेट्टी बस्तर फाईटर्स, सुदर्शन वेट्टी पिता आशाराम बस्तर फाइटर्स, सुबरनाथ यादव पिता श्रीधर यादव बस्तर फाइटर्स, हरीश कोर्राम पिता गोन्डू बस्तर फाइटर्स, डूम्मा मरकाम पिता आयतु मरकाम डीआरजी, पण्डरू राम पोयाय पिता स्व. जोगा पोयाम डीआरजी, बामन सोढ़ी पिता स्व. हड़मा सोढ़ी डीआरजी सहित 8 जवान और वाहन चालक सिविलियन तुलेश्वर राना शहीद हो गए हैं।

श्री सेन ने कहा कि ज्वाइंट ऑपरेशन पूरा कर जवान वापस लौट रहे थे तभी दोपहर करीब सवा 2 बजे बीजापुर मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर अंबेली गांव के पास नक्सलियों ने ब्लास्ट किया। विस्फोट में हमारे 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हुए हैं। हम उनकी शहादत को नमन करते हैं, उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। जल्द छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खात्मा होगा और यहां शांति बहाल होगी। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष पुरषोत्तम देवांगन, भाजपा नेता योगेन्द्र सिंह ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शशी भगत, दीपक भोंडेकर, तरूण सिंह, शंकर लाल देवांगन, खिलावन साहू, अरविंद जैन, त्रिलोचन सिंह, विजय सिंह, विजय जायसवाल, पार्षद चंदेश्वरी बांधे, मोतीलाल श्रीवास्तव, प्रदीप गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, विजय वर्मा, विनय सेन, अवतार सिंह, विवेक सेन, सतबीर सिंह, मुन्ना लाल कुकरेजा, बाल्मिकी सोनी, संजय साहू, शिवकुमार पटेल, सतीश सिंह, पवन सिंह, रमेश सिंह, कुबेर शर्मा, मुरलीधर गुल्हाने, अनुज यादव, खूबलाल साहू, आलोक जैन, दिनेश चुरहे, मनीष सिंह, गुरमीत सिंह, संजय सिंह राठौर, मुखविंदर सिंह, रमाकांत गुप्ता, संदीप सिंह, गुरमीत सिंह, दविंदर पाल, राजेश चौधरी, नंदू टंडन, रवि राजपूत, गुरूमुख सिंह, नागेंद्र सिंह, देवेंद्र सिन्हा, हर्षित राजपूत, रामा राव, लक्ष्मण चौधरी, सचिन ताम्रकार, हरबंश सिंह, नरेंद्र सिंह, राजीव अग्रवाल सहित अनेक भाजपा, भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button