Breaking Newsछत्तीसगढ़भिलाई - दुर्ग

वरिष्ठ नागरिक महासंघ ने नवरात्रि में नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन कर 75 महिलाओं का सम्मान किया

नारी अपनी शक्ति पहचाने और अपने सपने पूरे करे : डॉ सविता गुप्ता

भिलाई। शक्ति की उपासना के पर्व शारदीय नवरात्रि में भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ के द्वारा रविवार को नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन कर नन्ही बालिकाओं से लेकर वरिष्ठ महिलाओं तक का सम्मान किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रोफेसर डॉ सविता गुप्ता, विशेष अतिथि महासंघ के वरिष्ठ सलाहकार घनश्याम कुमार देवांगन थे। अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू ने की। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर एकता का संदेश दिया गया, जिसमें पुरुषों ने भी हिस्सा लेकर बराबरी का भरोसा दिलाया। बेटियों एवं नारियों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए प्रेरणास्पद स्लोगन लिखी तख्तियां पकड़ी हुई महिलाएं जागरूकता का संदेश दे रही थी।

समारोह के आरंभ में महासंघ के वरिष्ठ सलाहकार घनश्याम कुमार देवांगन ने अपने संबोधन में कहा कि स्त्री को जन्म से लेकर उम्र के हर पड़ाव में सम्मान एवं महत्व दें, तभी उनका समग्र विकास संभव होगा। हर घर में बचपन से ही बालक एवं बालिका दोनों को अच्छे संस्कार, समान शिक्षा दीक्षा एवं समान अवसर दिया जाना चाहिए। उन्हें आत्मरक्षा की भी शिक्षा दी जानी चाहिए। महिलाएं आत्मनिर्भर, सक्षम एवं समझदार बने पर अनुशासित एवं मर्यादित रहना भी जरूरी है। मुख्य अतिथि डॉ. सविता ने कहा शक्ति के पर्व नवरात्रि में महिलाओं को सम्मानित करना एक अच्छी परंपरा की शुरुआत है। उन्होंने नारियों को स्वंय की शक्ति पहचान कर आगे आने और अपने सपने पूरे करने की अपील की। समारोह में श्रीमती जयती साहू, छाया विश्वकर्मा, अर्चना मूले, ललिता श्रीवास, ईश्वरी साहू, मंदा वासनकर, तृप्ति नंदी ने बेटियों के महत्व को दर्शाती हुई प्रभावी कविताएं पढ़ी, जिसे सबने सराहा। इस अवसर पर रतनलाल गोयल, जे आर साहू, हुकुमचंद देवांगन, बाबूलाल साहू आदि सहित महासंघ से संबद्ध सभी 11 सियान सदनों की महिलाएं विशेष रूप से उपस्थित हुई। कार्यक्रम का संचालन महासचिव गजानंद साहू एवं आभार प्रदर्शन डॉ. कांतिलाल विश्वकर्मा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button